Gorakhpur Mahotsav 2026: रैप पर चढ़ा बादशाह का सुर, झूम उठा पूरा गोरखपुर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/badashah-1768354670886.jpgगोरखपुर महोत्सव में बादशाह के गीतों पर झूमते दर्शक। अभिनव राजन चतुर्वेदी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गीत-संगीत की महफिल सजे और मंच पर बादशाह जैसा बालीवुड रैपर हो तो रंग जमने की गारंटी हो ही जाती है, यह साबित हो गया मंगलवार की रात गोरखपुर महोत्सव की बालीवुड नाइट में। मंच पर आते ही बादशाह ने धमाल मचा दिया और एक के बाद एक रैप मिश्रित धमाकेदार गीतों से महोत्सव के मंच को सजा दिया।
बीच-बीच में गोरखपुर का नाम लेकर वह श्रोताओं को खुद से जोड़ते रहे। उनमें गीत सुनने की ऊर्जा भरते रहे। देर रात तक श्रोता न केवल उनके साथ सुर से सुर मिलाते रहे बल्कि झूम-झूम कर हाथ हिलाते हुए जोश भरे अंदाज में साथ निभाते रहे।
अपने चिर-परिचित खास अंदाज में उछलते हुए वह अपने साथी बादल के साथ मंच पर आए। जैसे ही \“\“\“\“ये लड़की पागल है पागल है\“\“\“\“ पर सुर लगाए, श्रोताओं ने शोर के साथ उनका अभिनंदन किया। श्रोताओं का उत्साह देख बादशाह ने जब गोलघर और मिश्रांबु का नाम लिया तो जोश इस कदर चरम पर पहुंच गया कि गायक ने एलान कर दिया- गर्दा-गर्दा हो गया।
तत्काल भोजपुरी में \“\“\“\“कइसन बा\“\“\“\“ कहकर मौजूद सभी का दिल जीत लिया। उसके बाद \“\“\“\“लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल\“\“\“\“ और \“\“\“\“लांबा-लांबा लाल गेंदा फूल\“\“\“\“ जैसे गीत को रैप के साथ सुनाकर माहौल में रंग जमा दिया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जब उन्होंने \“\“\“\“डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे\“\“\“\“ सुनाया तो लोग कुर्सी पर चढ़कर नाचने लगे।
\“\“\“\“मैनू काला चश्मा जंचता है तेनू गोरे मुखड़े पे\“\“\“\“ जैसे मशहूर गीत को जैसे ही उन्होंने सुनाया, बहुत से लोग आंखों का काला चश्मा चढ़ाकर उछलने लगे। बादशाह के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे। कई बार माहौल बनाने के बाद अपने पार्टी वाले गीत को उन्होंने अंत में सुनाया और बालीवुड नाइट को पार्टी मोड मेंं पहुंचाकर यादगार बनाया। बादशाह श्रोताओं का आभार ज्ञापित करते हुए मंच से उतरे और श्रोता उनके गीत गुनगुनाकर झूमते हुए घर को लौटे।
बादशाह बोले- अगले साल रेलवे स्टेडियम में होगा लाइव कन्सर्ट
गोरखपुर महोत्सव में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से युवाओं में जोश भरने वाले मशहूर रैपर बादशाह ने मंच से एक बड़ा एलान कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। लगातार एक से बढ़कर एक हिट गीतों की प्रस्तुति के बीच बादशाह ने अचानक कहा- कौन कहता है कि गोरखपुर में लाइव कन्सर्ट नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Mahotsav 2026: बादशाह के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की, हंगामा, अव्यवस्था से लोग हुए परेशान
यह सुनते ही पूरा पंडाल तालियों और शोर से गूंज उठा। बादशाह ने मंच से सांसद रवि किशन को संबोधित करते हुए कहा- रवि भईया, मैंने अपने होटल से गोरखपुर के रेलवे स्टेडियम को देखा है, अगले साल हम लोग वहां दुनिया का सबसे बड़ा लाइव कन्सर्ट करेंगे।
उनकी इस घोषणा का दर्शकों ने शोर मचाकर जोरदार स्वागत किया। मोबाइल की लाइट जलाकर और तालियां बजाकर इसे लेकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया। बादशाह की घोषणा ने यह संदेश दे दिया कि गोरखपुर अब सांस्कृतिक आयोजनों के नए केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।
Pages:
[1]