Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

लखीमपुर में टूटकर खेत में गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, किशोर की जिंदा जलकर मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/fire-(2)-1768356019888.jpg

नीरज कश्यप मृतक का फाइल फोटो और खंभे से टूटकर खेत में गिरा हाइटेंशन लाइन का तार



संवाद सूत्र, जागरण मैगलगंज (लखीमपुर)। औरंगाबाद कस्बे के खूंटी मार्ग पर स्थित एक खेत में गन्ना छीलने के दौरान हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से गन्ना छील रहा श्रमिक किशोर की जलने से मौत हो गई।

बिजली लाइन से एक से डेढ़ बीघा गन्ना भी जल गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणाें ने मृतक किशोर के घरवालों को उचित मुआवजा दिलाकर जर्जर बिजली लाइन दुरुस्त कराने की मांग की है।

औरंगाबाद कस्बा निवासी 16 वर्षीय श्रमिक किशोर नीरज कश्यप पुत्र मैकू निवासी मंगलवार को खूंटी मार्ग पर स्थित एक खेत पर गन्ना छीलने गया था। खेत पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार हाई टेंशन लाइन लंबे समय से जर्जर हालत में थी। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने आंख मूंदे रखी।

हादसे के वक्त टूटे तार में लगातार करंट दौड़ता रहा था, जिससे नीरज उसकी चपेट में आ गया और उसे बचाने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के बाद करंटयुक्त तार से खेतों में खड़ी गन्ने की फसल में भीषण आग लग गई।

आग से किसानों की फसल जलकर राख हो गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद पावर हाउस पर तैनात बिजली कर्मी को कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। समय रहते बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती तो शायद किशोर की जान बच जाती।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। ग्रामीणों ने मृतक नीरज के परिवारजन को उचित मुआवजा देने, दोषी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा क्षेत्र की सभी जर्जर हाई टेंशन लाइनों को तत्काल बदलने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर अब भी विभाग नहीं चेता, तो ऐसे हादसे आगे भी होते रहेंगे l

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में खेलते समय गड्ढे में गिरा पांच साल का मासूम, डूबने से मौत
Pages: [1]
View full version: लखीमपुर में टूटकर खेत में गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, किशोर की जिंदा जलकर मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com