deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

कन्हैया मित्तल के भजन और अल्ताफ राजा की कव्वालियां, एटा महोत्सव का शेड्यूल जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/altaf-and-kanhya-1768355907553.jpg

अल्ताफ और कन्हैया। फाइल



जागरण संवाददाता, एटा। एटा महोत्सव की तेजी से चल रही तैयारी के मध्य आयोजन समिति द्वारा प्रदर्शनी मंच पर होने वाले प्रमुख कलाकारों के कार्यक्रमों की सूची भी जारी कर दी गई है। 15 जनवरी को आयोजन का शुभारंभ जहां उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा मनमोहन गंगा अवतरण कार्यक्रम के साथ होगा। 15 फरवरी तक चलने वाले एटा महोत्सव में प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल के भजन और अल्ताफ राजा की कव्वालियां भी गूंजेगी।
तेजी से चल रही है महोत्सव की तैयारियां

यहां बता दें कि एटा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को लेकर बृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस बार भी प्रदर्शनी के मंच को आकर्षक बनाने के लिए जहां विभिन्न कार्यक्रम होंगे। वहीं रात्रि कार्यक्रमों में जाने-माने सेलिब्रिटी भी पहुंचेंगे। आयोजन स्थल पर दुकान लगाने का कार्य चल रहा है तो दूसरी ओर झूले और मनोरंजन के अन्य संसाधन भी उपलब्ध रहेंगे। मंच और पंडाल को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कल उद्घाटन, संस्कृति विभाग के कलाकार प्रस्तुत करेंगे गंगा अवतरण कार्यक्रम

उधर प्रदर्शनी आयोजन समिति द्वारा प्रमुख कार्यक्रमों की सूची भी जारी कर दी गई है। 15 जनवरी को महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग से कलाकारों द्वारा प्रस्तुति आकर्षक होगी। 17 जनवरी को रुचिका जांगिड़ की हरियाणा नाइट, 18 जनवरी को अल्ताफ राजा की कब्बाली धूम मचाएंगी।
ये होंगे मुख्य कार्यक्रम

[*]24 जनवरी को मोनाली ठाकुर की बॉलीवुड नाइट
[*]31 जनवरी को कन्हैया मित्तल के भजन
[*]एक फरवरी को नितिन कुमार की इंडियन आइडल नाइट
[*]छह फरवरी सलमान व जमान की सूफ़ी राक नाइट
[*]सात फरवरी को कुमार सत्यम की राक गायकी
[*]आठ फरवरी को जाने माने जादूगर जुगनू का जादू चलेगा


प्रदर्शनी के प्रभारी अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद ने बताया है कि इसके अलावा भी कई अन्य प्रमुख कार्यक्रम महोत्सव का आकर्षण होंगे।
Pages: [1]
View full version: कन्हैया मित्तल के भजन और अल्ताफ राजा की कव्वालियां, एटा महोत्सव का शेड्यूल जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com