LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

महिला से अश्लीलता की हदें पार, दारोगा ने फोन कर पूछे गंदे-गंदे सवाल, एटा में FIR

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/up-police-demo-1768356494188.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, एटा। बागवाला थाने में तैनात दरोगा चंद्रशेखर गौतम का एक शर्मनाक आडियो क्लिप मंगलवार रात वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप है। वायरल ऑडियो में दरोगा बागवाला क्षेत्र की एक विवाहित महिला से न सिर्फ अश्लील बातें करता सुनाई दे रहा है, बल्कि खाकी वर्दी की मर्यादा को तार-तार करते हुए उसे तरह-तरह के प्रलोभन भी देता है।
एटा में दरोगा ने महिला से की अश्लीलता की हदें पार

ऑडियो में बातचीत की शुरुआत में ही दरोगा महिला से यह पूछता है कि उसका पति कहां है। जब महिला बताती है कि पति खेत में पानी लगाने गए हैं, तो इसके बाद दरोगा की भाषा आपत्तिजनक और अश्लील होती चली जाती है। ऑडियो में दरोगा महिला के पति के लिए अपशब्दों का प्रयोग करता है, उसे बदसूरत और बदबूदार तक कहता है और महिला से यह सवाल करता है कि वह उसके साथ कैसे रह लेती है।
महिला और उसके पति से जुड़ी अंतरंग जानकारी पूछता है

यही नहीं, पुत्र न होने की बात का फायदा उठाते हुए दरोगा महिला को उत्तराधिकारी देने तक की पेशकश करता है। बातचीत के दौरान वह महिला और उसके पति से जुड़ी कई निजी और अंतरंग जानकारियां भी पूछता है। दरोगा बार-बार महिला को परसोंन मंदिर पर आने का दबाव बनाता है और अश्लील बातें शुरू करने से पहले उससे कसम तक लेता है कि वह यह बातें किसी से साझा नहीं करेगी।
22 मिनट 54 सेकंड की ऑडियो क्लिप ने खोली दरोगा की गंदी मानसिकता की पोल

22 मिनट 54 सेकंड की इस ऑडियो क्लिप में दरोगा ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। महिला ने जब यह ऑडियो अपने पति को सुनाया तो पूरे गांव में इसकी चर्चा फैल गई। बताया गया कि दो दिन पहले दरोगा किसी काम से महिला के गांव गया था, जहां से उसने महिला का मोबाइल नंबर लिया था। और उसके बाद सोमवार की रात में उसे फोन मिला दिया।
एसएसपी को सौंपी शिकायत, निलंबित

पीड़िता गांव प्रधान के साथ एसएसपी श्याम नारायण सिंह से मिली और पूरे मामले की शिकायत करते हुए क्लिप पुलिस अधिकारियों को सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को एसएसपी ने दरोगा चंद्रशेखर गौतम को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए है।

शाम को जब सीओ सिटी राजेश सिंह मामले की जानकारी लेने बागवाला थाने पहुंचे, तो उस समय दरोगा नशे की हालत में था और उसने सीओ से भी अभद्रता कर दी। इसके बाद दरोगा के खिलाफ बागवाला थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Pages: [1]
View full version: महिला से अश्लीलता की हदें पार, दारोगा ने फोन कर पूछे गंदे-गंदे सवाल, एटा में FIR

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com