Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

अब ऑनलाइन बनेगे बसों के मंथली पास...मोबाइल पर ही मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन, आ गया ये नया APP

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/download-1768357086300.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, मेरठ। महानगर सिटी बस संचालन को सुविधाजनक बनाने की कवायद चल रही है। ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रों से हटाकर बसों को शहरी क्षेत्र में चलाने की शुरुआत की गई है।

वर्तमान में 50 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिसमें 44 संचालित हो रही हैं। ई-सिटी बस यूपी एप बनाया गया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे यात्री बसों की ऑनलाइन लोकेशन जानकर अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकेंगे। यह एप प्रदेश के मुख्य नगरों के लिए बनाया गया है।

मेरठ में 20 रूट दर्शाए गए हैं लेकिन मंगलवार रात आठ बजे केवल तीन रूटों की जानकारी एप पर उपलब्ध थी। डिपो प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि एप को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। इस एप के माध्यम से भविष्य में मासिक पास भी बनवाए जा सकेंगे। बताया कि नए आठ रूट सृजित किए हैं, जिन्हें मेट्रो स्टेशनों से जोड़ा है। इन पर अंतिम निर्णय होना है।

यह भी पढ़ें- यूपी में अब हाइटेक ड्रोन से सुलझेगी रेल हादसों की गुत्थी, घटना के बाद तैयार किए जाएंगे एरियल वीडियो
Pages: [1]
View full version: अब ऑनलाइन बनेगे बसों के मंथली पास...मोबाइल पर ही मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन, आ गया ये नया APP

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com