Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Agra Traffic: शाहजहां पार्क मार्ग बंद, आगरा में भीषण जाम से लोग बेहाल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/jam-agra-1768360752535.jpg

Agra Traffic Jam: जाम।



जागरण संवाददाता, आगरा। नमामि गंगे परियोजना के तहत मंटोला नाले की टैपिंग एवं लाइन डालने के कारण 11 फरवरी तक शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी मार्ग बंद किया गया है। जिससे ताजगंज, फूल सैय्यद चौराहा, फतेहाबाद व शमसाबाद मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।

मंगलवार को मार्ग परिवर्तन के चलते माल रोड पर जाम के हालात रहे। वाहन चालकों को 10 मिनट की दूरी तय करने में 40 मिनट लगे।वहीं, बाइपास पर अबुल उलाह दरगाह कट पर भी रोडवेज बसों के चलते जाम के हालात रहे।
किले से बालूगंज होते हुए माल रोड होकर आ रहे तीन गुणा अधिक वाहन

ताजगंज में शाहजहां पार्क और पुरानी मंडी मार्ग पर फरवरी तक देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है। शाहजहां पार्क-पुरानी मंडी मार्ग को नमामि गंगे योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने के लिए बंद कर दिया गया है। ताजमहल और किले आने-जाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उक्त मार्ग का प्रयाेग करते हैं।

मार्ग बंद होने ताजगंज, फूल सैयद चौराहा, फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड एवं शहर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ताजगंज, फूल सैयद चौराहा, शमशाबाद रोड पर आने-जाने वालों की बढ़ी परेशानी

मंगलवार को यमुना किनारा से आने वाले वाहन किले से बालूगंज चौकी हाेकर माल रोड पर आए। जिससे वहां प्रतिदिन की अपेक्षा तीन गुणा अधिक वाहनाें का दबाव बढ़ गया है। हालांकि दोपहिया वाहनों के बैरिकेडिंग से होकर निकलने का रास्ता है।इधर, न्यू आगरा बाइपास स्थित अबुल उलाह पर रोडवेज बसों के चलते जाम के हालात रहे।
Pages: [1]
View full version: Agra Traffic: शाहजहां पार्क मार्ग बंद, आगरा में भीषण जाम से लोग बेहाल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com