गोरखपुर में पहले फारेस्ट गार्ड ने पीटा, फिर देर रात पीड़ित को घर से उठा ले गई पुलिस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/UPPolice-1768360647670.jpgतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। फारेस्ट गार्ड की पिटाई से घायल युवक को पुलिस रात में घर से उठा ले गई। आरोप है कि उससे जबरन सुलहनामा कराया गया। जबकि युवक की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
ससुराल से आते समय गाली-गलौच में युवक को फारेस्ट गार्ड विवेक मौर्य ने पांच लोगों के साथ उससे मारपीट की थी। वीडियो प्रसारित होने पर डीएफओ विकास यादव ने गार्ड को निलंबित कर दिया था। अन्य कर्मियों पर विभागीय जांच का निर्देश दिया।
जंगल बब्बन के टोला पोखरहवा निवासी दिनेश निषाद मोइनाबाद फारेस्ट चौकी के पास स्थित ससुराल गए थे। आरोप है कि वापस आते समय किसी बात पर फारेस्ट गार्ड ने दिनेश को गाली दे दी। जिसके बाद दिनेश ने भी उन्हें गाली दे दिया।
इसके बाद नाराज गार्ड ने पांच लोगों के साथ दिनेश को पकड़ लिया और पहले सड़क पर गिराकर लात और डंडे से पीटा। फिर चौकी के अंदर खिंचकर ले गया और वहां पर उसके पैरों में डंडा फंसाकर लात और जूतों से पीटा। इस पूरे घटनाक्रम को चौकी के बगल में स्थित घर के लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी।
दिनेश ने बताया कि पिटाई से उसे गंभीर चोटें आई। किसी तरह वह घर पहुंचा तो कैंपियरगंज थाने से उसके पास फोनकर बुलाया गया। थाने पहुंचने पर उससे सुलहनामा लिखवाया गया। इसके बाद वह घर आ गया। सोमवार की रात एक बजे उसके पास पहले फोन आया, फिर घर पर पुलिस पहुंची और थाने लेकर चली गई। पूरी रात उसे थाने में बैठाया गया।
मंगलवार की सुबह पत्नी को बुलाकर उसे सिपुर्द कर दिया गया। दिनेश का कहना है कि पुलिस उसे थाने क्यों ले गई, रातभर क्यों बैठाई, यह नहीं पता है। लेकिन, वह इंसाफ चाहता है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर खिचड़ी मेला में अभेद्य सुरक्षा घेरा, कमांडो तैनात, आज से यातायात डायवर्जन लागू
वहीं दिनेश की पत्नी का कहना है कि उसके पति मायके गए थे। ट्रैक्टर किनारे करने को कहे तो फारेस्ट गार्ड ने गाली दी और उन्हें पीटा। उसे आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना है।
इस संबंध में डीएफओ विकास यादव का कहना है कि फारेस्ट गार्ड पर कार्रवाई कर दी गई है। आगे की जांच चल रही है। वहीं एसपी नार्थ ज्ञानेन्द्र ने कहा कि युवक ने थाने में सुलहनामा करने के लिए लिखित दिया है। अगर तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]