deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

गोरखपुर के लोहिया एन्क्लेव में केबल में धमाका, मची भगदड़; बिजली आपूर्ति बाधित

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Transformer-1768361186851.jpg

जला ट्रांसफार्मर का केबल। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लोहिए एन्क्लेव में मंगलवार सुबह तकरीबन आठ बजे तेज धमाका होने से भगदड़ मच गई। अफरातफरी के बीच पता चला कि ट्रांसफार्मर के केबल में धमाका हो गया है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। केबल में धमाका से कई फ्लैट की आपूर्ति ठप हो गई।

नागरिकों ने लोहिया उपकेंद्र पर सूचना दी तो वहां से बताया गया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) काम कराएगा। जीडीए के अभियंताओं ने बताया कि बिजली का पूरा काम बिजली निगम के जिम्मे है। तकरीबन तीन घंटे बाद बिजलीकर्मियों ने जुगाड़ से केबल को ठीक कर आपूर्ति बहाल कराई।

चिड़ियाघर के सामने लोहिया एन्क्लेव है। यहां लोहिया उपकेंद्र से बिजली दी जाती है। लोहिया एन्क्लेव फेज एक के अध्यक्ष अवनीश शुक्ल ने बताया कि सुबह तेज धमाका हुआ। लगा कि कोई बम फटा है। सभी नागरिक बड़े हादसे की आशंका से सिहर उठे। लोग तेजी से फ्लैटों से बाहर निकलने लगे। बाद में पता चला कि ट्रांसफार्मर के केबल में धमाका हुआ है तो लोगों ने राहत की सांस ली।

इसके बाद लोहिया उपकेंद्र पर फोन कर सूचना दी गई। वहां से बताया गया कि बिजली निगम कालोनी के बाहर का काम कराता है, अंदर की जिम्मेदारी जीडीए की है। जीडीए के अभियंताओं को फोन किया गया तो बताया गया कि पूरा काम बिजली निगम ही कराएगा। इसके बाद टाउनहाल खंड के अधिशासी अभियंता अंकित चौहान को सूचना दी गई। उन्होंने एक बिजलीकर्मी को भेजकर केबल सही कराया। इसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में पहले फारेस्ट गार्ड ने पीटा, फिर देर रात पीड़ित को घर से उठा ले गई पुलिस



ट्रांसफार्मर जलने के बाद हुई थी तनातनी
पिछले साल लोहिया एन्क्लेव में स्थापित चार सौ केवीए क्षमता का एक ट्रांसफार्मर जल गया था। इस ट्रांसफार्मर के जलने के कारण दो सौ फ्लैट की आपूर्ति तो ठप हुई ही थी, पानी का भी संकट खड़ा हो गया था। तब बिजली निगम और जीडीए के अभियंता एक-दूसरे पर अनुरक्षण को टाल रहे थे।

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिजली निगम ने ट्रांसफार्मर को सही कराया था। अवनीश शुक्ल ने कहा कि दोनों विभागों में स्पष्ट हो जाना चाहिए कि बिजली की गड़बड़ी होने पर काम कौन कराएगा। बिजली की समस्या होने पर हर बार उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है।





लोहिया एन्क्लेव के बाहर बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी बिजली निगम की है। मंगलवार को गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद कर्मचारी को भेजा गया। उसने गड़बड़ी ठीक कर आपूर्ति बहाल करा दी।
-

-अंकित चौहान, अधिशासी अभियंता, टाउनहाल
Pages: [1]
View full version: गोरखपुर के लोहिया एन्क्लेव में केबल में धमाका, मची भगदड़; बिजली आपूर्ति बाधित

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com