Odisha News: कर्ज चुकाने के लिए दंपति ने अपनी बच्ची को बेचा, दादी ने दर्ज कराई शिकायत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Odisha-News-(1)-1768362023084.jpgदादी सावित्री दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के भद्रक जिले में भंडारिपोखरी थाना क्षेत्र के बयाबनापुर गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपती ने अपनी एक माह की मासूम बच्ची को बेच दिया। मामले को लेकर बच्ची की दादी सावित्री दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार सावित्री के बेटे सिपु दास और बहू रीना बच्ची को इलाज कराने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम करीब आठ बजे दोनों घर लौटे, लेकिन उनके साथ बच्ची नहीं थी। जब दादी ने पोती के बारे में पूछा तो आरोप है कि बेटे-बहू ने गाली-गलौज की और मारपीट की धमकी दी।
सावित्री दास को आशंका है कि बेटे, बहू और समधिन ने साजिश के तहत बच्ची को बेच दिया है या उसके साथ कोई अनहोनी कर दी है। इसी आधार पर उन्होंने थाने में FIRदर्ज कराई।
थाना प्रभारी राजलक्ष्मी नायक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची की बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, बच्ची के पिता सिपु दास ने स्वीकार किया है कि कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपनी मासूम बेटी को बेच दिया। पुलिस इस स्वीकारोक्ति की भी जांच कर रही है।
Pages:
[1]