deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

देवरिया में हाईटेक प्याज नर्सरी पर किसानों की भीड़, मिल रही है बंपर पैदावार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/payaj-1768362855296.jpg

दूसरे जनपद से भी बीज लेने के लिए पहुंच रहे किसान। जागरण



संवाद सूत्र, तरकुलवा। हाईटेक प्याज की नर्सरी लेने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ लग रही है। प्याज की अधिक से अधिक पैदावार लेने के लिए किसान सबवट पहुंच रहे हैं।

विकासखंड तरकुलवा की ग्राम पंचायत कैथवलिया के सबवट में साग, भाजी, फूल, पौधा की नर्सरी तैयार की जाती है। जिसके प्रोपराइटर जय सिंह कुशवाहा है। जिन्होंने हाईटेक नर्सरी बनाई है। जहां किसान अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रजाति के फूल पौधों व सब्जियों की पौधे ले हैं।

इस समय प्याज की खेती शुरू हो गई है। हाईटेक नर्सरी के प्रोपराइटर जय सिंह कुशवाहा ने आठ कट्ठा में प्याज की नर्सरी तैयार किया है। जिसके लिए लोग देवरिया ही नहीं, बल्कि कुशीनगर जनपद से भी आकर ले जाते हैं। लोगों के मन में यहां से तैयार नर्सरी पर भरोसा रहता है। जहां से पौधे ले जाकर रोपाई करने पर उनको अधिक से अधिक पैदावार मिलता है।

यह भी पढ़ें- देवरिया में बिजली व्यवस्था होगी मजबूत, 33 केवी लाइन बिछाने का कार्य शुरू

जय सिंह ने बताया कि आठ कट्ठा में 10 किलो एनएचआरडी रेड प्रजाति की नर्सरी तैयार की गई है । जिसके बीज की कीमत तीन हजार प्रति किलो है । जिसको तैयार करने में 30 हजार की लागत लगी है। तैयार नर्सरी से आठ एकड़ खेत की बोवाई की जा सकती है।

नवंबर माह में प्याज की नर्सरी डाली गई थी। जो जनवरी में तैयार हो गया है। इस समय उचित बुवाई का समय है। लागत के बाद 30 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है।
Pages: [1]
View full version: देवरिया में हाईटेक प्याज नर्सरी पर किसानों की भीड़, मिल रही है बंपर पैदावार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com