फंदे पर मिला होटल मैनेजमेंट छात्र का शव, स्वजन ने जताई हत्या की आशंका; आगरा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/file-stur-1768363043279.jpgछात्र का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, आगरा। ताजगंज के गोबर चौकी स्थित गणेश नगर में सोमवार देर रात होटल मैनेजमेंट के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव पेइंग गेस्ट हाउस के कमरे में जंगले पर चादर से बने फंदे पर लटका मिला। स्वजन ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
ताजगंज के गणेश नगर में इंस्टीट्यूट के पीजी में जंगले से फंदे पर लटका मिला शव
इटावा के थाना भरथना क्षेत्र स्थित वाजपेयी नगर निवासी 27 वर्षीय अनूप यादव तीन वर्ष से ताजगंज के वेदा इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड मैनेजमेंट में पढाई कर रहे थे। कुछ महीने पहले उनकी इंटर्नशिप शहर के एक सितारा होटल में हुई थी। कुछ दिन पहले अनूप को एक अन्य सितारा होटल से नौकरी का प्रस्ताव मिला था।
सोमवार शाम पांच बजे अनूप कमरे पर आया था। देर रात अनूप के साथ रहने वाला युवक कमरे पर आया तो उसका शव जंगले में चादर से बने फंदे पर लटका देख शोर मचा उसकी जानकारी लोगों को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद स्वजन को सूचना दी। सूचना पर अनूप के पिता रघुराज सिंह समेत अन्य स्वजन आगरा पहुंच गए।
इटावा का रहने वाला था, स्वजन ने हत्या की आशंका जता दी तहरीर
पिता रघुराज ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना था कि जिस जंगले से बेटे अनूप का शव लटका मिला, वह छह फीट का है।बेटे के पैर जमीन से छू रहे थे। बेटे को कुछ दिन पहले एक सितारा होटल से नौकरी का प्रस्ताव मिला था। पिता का आरोप है कि इंस्टीट्यूट के कुछ लोग बेटे पर वहां नौकरी नहीं करने का दबाव बना रहे थे।पीजी के कमरे का दरवाजा भी बंद नहीं था।
साजिश के तहत फंदे पर लटकाया शव
स्वजन को शक है कि बेटे की हत्या करके उसका शव साजिश के तहत फंदे पर लटकाया गया है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि अनूप को जिस होटल में इंटर्नशिप पर रखा गया था। बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने के आरोप में नोटिस दिया गया था। नौकरी की शुरुआत में ही कैरियर पर दाग लगने से भी वह परेशान था।
एसीपी ताज सुरक्षा पीयूषकांत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, स्वजन के आराेपों की जांच की जा रही है।
Pages:
[1]