cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

बिहार में 50 हजार के लिए नाबालिग बेटी का सौदा, गुजराती युवक से करवाई शादी; ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Bihar-News-(2)-1768363701911.jpg

आरोपी दुल्हा और दुल्हन की सांकेतिक तस्वीर



संवाद सहयोगी, राजनगर (मधुबनी)। बिहार के मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में मंगलवार की देर शाम टेम्पो से शादी के जोड़े में राजनगर की ओर जा रहे एक नव विवाहित जोड़े को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा स्थानीय थाना के डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय ग्रामीण उक्त युवक पर एक नाबालिग युवती से शादी रचाने का आरोप लगा रहे थे। कथित नाबालिग युवती राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की निवासी बताई जाती है। वहीं, युवक की शिनाख्त गुजरात के सोमनाथ जिले के तालालागिर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरवागिर गांव निवासी लालजी जयंती भाई देवगनियां के बतौर हुई है।
शादी के एवज में सौदा

जानकारी के अनुसार जिस टेम्पो पर नव विवाहित जोड़ा तथा युवती की मां सवार थीं, वो अचानक भगवानपुर पेट्रोल पम्प के पास रुका। इसी बीच नव विवाहित यु़वक लालजी जयंती भाई देवगनियां एवं बिचौलिए के बीच शादी कराने जाने के एवज में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी और बताबाती होने लगी।

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण टेम्पो के पास इकठ्ठा हो गए। उन लोगों को उक्त युवक द्वारा नाबालिग लकड़ी से शादी किए जाने की भनक जैसे ही लगी, ग्रामीणों ने तत्काल टेम्पो को घेर लिया और स्थानीय थाना के डायल 112 पुलिस को मामले से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा नवविवाहित युवक लालजी जयंती भाई देवगनियां एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 15 वर्षीय युवती तथा उसकी मां एवं अन्य को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि किसी बिचौलिए ने उक्त युवक से शादी कराए जाने के लिए 50 हजार रुपये में सौदा तय किया था।

लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण युवक-युवती एवं युवती सहित अन्य लोगों को थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है तथा नाबालिग युवती को बयान कलमबंद कराए जाने को कोर्ट भेज दिया है।
मां स्वीकारी लालच में शादी की बात

इस बाबत स्थानीय थाना में पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कथन है कि पैसा का लोभ देकर युवक ने नाबालिग लड़की से शादी की है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी मुरहद्दी वार्ड सं 11 निवासी रेणु देवी (35) ,पति रमेश कुमार यादव तथा गुजरात के सुरवागिर थाना क्षेत्र के निवासी लालजी जयंती भाई देवगनियां(31) ने प्रलोभन देकर हमारी नाबालिग लड़की से शादी कर ली है।

पुलिस ने इस मामले में गुजरात के तलालागिर थाना क्षेत्र निवासी लालजी प्रजापति (31), युवती की मां, बाबुबरही थाना क्षेत्र के छोटकी मुरहद्दी निवासी रेणु देवी (35), लड़की के नाना व नानी एवं अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के तहत कांड अंकित किया है। इसमें दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नाबालिग दुल्हन को बालिका सुधार गृह भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- पटना में NEET छात्रा की मौत मामले में नया मोड़, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज; 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें- रांची से गुम दोनों बच्चों की तलाश में धनबाद पुलिस सक्रिय, रातभर चला सर्च अभियान
Pages: [1]
View full version: बिहार में 50 हजार के लिए नाबालिग बेटी का सौदा, गुजराती युवक से करवाई शादी; ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com