गोरखपुर शहर की तीन और सड़कें बनेंगी स्मार्ट, 175.60 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/cmgrild-1768364024497.jpgतीनों सड़कों की लंबाई करीब 5.10 किलोमीटर। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर की तीन और सड़कें स्मार्ट बनेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नगर निगम ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) के तहत महानगर में 03 और सड़कों को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके तहत 175.60 करोड़ रुपये की लागत से 5.10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। इन सड़कों के निर्माण के दौरान बिजली के तार और पोल की शिफ्टिंग पर करीब 89 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
प्रस्ताव के अनुसार, योजना नगर के उन व्यस्त मार्गों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जहां लंबे समय से ट्रैफिक दबाव, जर्जर सड़कें और नागरिक सुविधाओं की कमी समस्या बनी हुई थी। मुख्यमंत्री द्वारा 7 जनवरी को मेयर को दिए गए निर्देशों के क्रम में यह कार्ययोजना तैयार की गई है। योजना के अंतर्गत कुल तीन प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है, जिनकी कुल लंबाई लगभग 5.10 किलोमीटर है।
[*]पहली सड़क बेतियाहाता चौक से अलहदादपुर तिराहा, टीडीएम तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए रैन बसेरा रोड से एनएच-28 तक प्रस्तावित है। इस मार्ग की लंबाई लगभग 2.20 किलोमीटर और चौड़ाई 15 से 18 मीटर होगी। इस परियोजना पर सिविल, विद्युत एवं जलापूर्ति कार्यों सहित करीब 83.90 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
[*]दूसरी सड़क टीडीएम तिराहा से पांडेयहाता पुलिस चौकी होते हुए महेवा चुंगी एवं बर्फखाना रोड से हार्बर्ट स्कूल तक विकसित की जाएगी। इस सड़क की लंबाई 1.90 किलोमीटर और चौड़ाई 12 से 15 मीटर है। इसके निर्माण पर लगभग 71.70 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें सिविल, बिजली और जलापूर्ति से जुड़े कार्य शामिल हैं।
[*]तीसरी सड़क अलहदादपुर तिराहा से रायगंज होते हुए धर्मशाला तक निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्तावित है। इस मार्ग की लंबाई लगभग 1.00 किलोमीटर और चौड़ाई 6 से 8 मीटर होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 20 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 13 साल बाद न्याय, एक्सईएन से होगी 7.17 लाख की वसूली
अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार
सीएम ग्रिड योजना के तहत इस सड़क पर फुटपाथ, पार्किंग की सुविधा तो होती ही है। साथ ही इस पर बिजली के तार और खंभे नजर नहीं आते। इसी के तहत सड़क निर्माण के दौरान बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। पूरी कार्ययोजना में सिविल कार्यों पर 71 करोड़ रुपये, विद्युत कार्यों पर 89 करोड़ रुपये और पानी की सप्लाई कार्यों पर 15.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है।
इन कार्यों के पूरा होने से गोरखपुर शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, जाम की समस्या कम होगी और नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।
-
-अमित शर्मा, मुख्य अभियंता, नगर निगम
Pages:
[1]