deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Delhi Motorcycle Accident: कुत्तों के पीछा करने से तेज रफ्तार बाइक खाई में गिरी, एक युवक की मौत, एक घायल

Delhi Motorcycle Accident: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर पुस्ता इलाके में एक मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई और 29 वर्षीय युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने के दौरान यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तुषार कुमार के रूप में हुई है, जो कलांदी कुंज के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी के एक स्थानीय क्लिनिक में कंपाउंडर थे। घायल मोटरसाइकिल सवार सुधाकर सिंह, जो उसी इलाके के फार्मासिस्ट और चिकित्सक हैं, का फिलहाल इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों सहकर्मी और मित्र थे।



बता दें कि यह घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे पुस्ता रोड से लगभग 200 मीटर दूर यमुना की ओर श्री राम चौक के पास हुई।



घायल व्यक्ति ने दी जानकारी




संबंधित खबरें
दिग्विजय सिंह का बड़ा फैसला, नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, जानिए कांग्रेस और पार्टी पर क्या पड़ेगा प्रभाव? अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 10:15 AM
\“भारत का अभिन्न हिस्सा है शक्सगाम वैली, अवैध कब्जा मंजूर नहीं\“, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की चीन को कड़ी चेतावनी अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 9:46 AM
Nipah Virus West Bengal: निपाह वायरस का कहर, पुणे लैब ने बंगाल में दो मामलों की पुष्टि की, नर्सों की हालत गंभीर, 120 लोग होम आइसोलेशन में अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 8:54 AM

FIR के अनुसार, सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद के बाद वह अपने चचेरे भाई को ढूंढने के लिए तुषार के साथ बाहर गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया, “हमें चार-पांच कुत्ते हमारी ओर दौड़ते हुए दिखे। तुषार ने मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन मोटरसाइकिल की हेडलाइट खराब थी। मोटरसाइकिल कीचड़ के ढेर पर चढ़ गई और एक खाई में गिर गई। मैं आगे की ओर कूदा और हाथों के बल गिरा, लेकिन तुषार का माथा जमीन पर जा टकराया।” अस्पताल में तुषार को मृत घोषित कर दिया गया।



कलांदी कुंज पुलिस स्टेशन में धारा 281 (तेज रफ्तार से वाहन चलाना), 106 (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) और 125 (जान को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।



दक्षिण दिल्ली में एक अलग घटना में, देवली एक्सटेंशन निवासी 58 वर्षीय दर्जी फकीरे खान की रविवार शाम तिगरी रोड पर पानी के टैंकर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। उनके बेटे के अनुसार, खान वाहन के टायर के नीचे आ गए थे, जिसे बाद में टैंकर के मालिक, चालक के भाई ने हटाया।



तिगरी पुलिस स्टेशन में धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर चालक राहुल (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है।



यह भी पढ़ें: Kazakhstan: कजाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, एक भारतीय छात्र की मौत...दो घायल
Pages: [1]
View full version: Delhi Motorcycle Accident: कुत्तों के पीछा करने से तेज रफ्तार बाइक खाई में गिरी, एक युवक की मौत, एक घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com