LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

Mainpuri Murder Case का खुलासा: अवैध संबंध के चलते प्रेमी मामा ससुर ने की पुत्रवधू की हत्या

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/kasganj-honor-killing-case-1768367196083.jpg

घटना पर पुलिस। फाइल



जागरण संवाददाता, मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी मामा ससुर ने ही की है। महिला का शव चार दिन पूर्व गांव के बाहर जामुन के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण की पुष्टि होने के बाद पति ने हत्यारोपित के खिलाफ सोमवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई। एएसपी ग्रामीण के निर्देश पर गठित पुलिस की दो टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हैं।
चार दिन पूर्व फंदे पर लटका मिला था शव, पोस्टमार्टम में हुई गला घोंटने की पुष्टि

करहल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 32 वर्षीय महिला का शव 11 जनवरी को गांव से कुछ दूरी पर स्थित जामुन के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसकी गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।
एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वजन से जानकारी ली

सोमवार को एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वजन से जानकारी ली। मृतका के पति ने बताया कि वह मूलरूप से इटावा जिले के थाना चौबिया क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। वह बचपन से ही करहल क्षेत्र के एक गांव स्थित ननिहाल में रह रहा है और उसकी ससुराल एटा जिले में है। वह ट्रक चालक है और गांव में पत्नी एक पुत्र व पुत्री के साथ रहती थी।
हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए एएसपी ने गठित कीं पुलिस की दो टीमें

11 जनवरी को उनकी पत्नी का गांव हविलिया निवासी चंद्रवीर के ट्यूबवेल के निकट जामुन के पेड़ पर शव लटका मिला था। मृतका के पति ने अपने बड़े मामा धर्मेंद्र पर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर बताया कि धर्मेंद्र से उसकी पत्नी के अवैध संबंध हो गए थे। जानकारी होने के बाद उसने विरोध भी किया, लेकिन फिर भी दोनों नहीं माने।

10 जनवरी को वह ट्रक लेकर फरीदाबाद गया था और घर पर सास भी मौजूद थीं। सास ने पत्नी को मामा से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था तो दोनों की फटकार भी लगाई। जिसके बाद सास गुस्से में अपने घर वापस चली गई थीं। 11 जनवरी की सुबह छोटे मामा ने फोन कर उसे बताया कि पत्नी का शव पेड़ पर लटका मिला है।

मामा ने ही हत्या करने के बाद पत्नी का शव पेड़ पर फंदे से लटकाया है। पुलिस ने तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।


आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
-

राहुल मिठास, एएसपी ग्रामीण
Pages: [1]
View full version: Mainpuri Murder Case का खुलासा: अवैध संबंध के चलते प्रेमी मामा ससुर ने की पुत्रवधू की हत्या

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com