LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

मात्र ₹3100 में देखें बाघों का कुनबा! पीलीभीत जंगल सफारी की नई रेट लिस्ट और बुकिंग नियम जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/C-473-1-BRL1070-446572-1768369273257.jpg

पीलीभीत टाइगर र‍िजर्व में सफारी के ल‍िए पहुंचे पर्यटक



जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में सुल्तान, राकेट, बराही मेल बाघ और रम्भा, सुंदरी, चूका फीमेल बाघिन समेत बाघों को देखने वाले पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस पर्यटन सत्र में नवंबर से अब तक 15,606 पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया है, जिसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। घना कोहरा और गलन के बावजूद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

अब जंगल सफारी करने वाले लोग एक सप्ताह पहले से पीटीआर के मुख्यालय पर बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग के लिए केवल वन विभाग की फीस ही देनी होगी, बाकी गाइड और जंगल सफारी की धनराशि मौके पर ही देनी होगी। पीटीआर में 90 जंगल सफारी गाड़ियां संचालित की जा रही हैं, जिसमें 85 वाहन बाहर के हैं और पांच गाड़ियां वन निगम की हैं, जो पर्यटकों को जंगल के खूबसूरत नजारे की सैर कराती हैं।

पीटीआर में पर्यटन सत्र का आगाज एक नवंबर को बराही गेट से वन राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार ने किया था। पर्यटन सत्र शुरू होने से लेकर अब तक लगातार बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने के लिए पहले केवल मुस्तफाबाद गेट और महोफ गेट से प्रवेश होता था, लेकिन इस पर्यटन सत्र में बराही गेट से भी जंगल सफारी कराई जा रही है।

नवंबर में पीटीआर में 5,294 पर्यटकों ने जंगल सफारी की, जिसमें मुस्तफाबाद गेट से 4,172 पर्यटक, बराही गेट से 500 पर्यटकों और महोफ गेट से 622 पर्यटकों ने जंगल सफारी की। दिसंबर में 7,120 पर्यटकों ने सफारी की, जिसमें मुस्तफाबाद गेट से 5,420, बराही से 827 और महोफ से 873 पर्यटक शामिल रहे।

जनवरी में अब तक 3,192 पर्यटकों ने जंगल सफारी की, जिसमें मुस्तफाबाद गेट से 2,515 पर्यटक, बराही गेट 276 और महोफ गेट से 401 पर्यटकों ने प्रवेश किया। पीटीआर में घूमने वाले पर्यटकों को मुस्तफाबाद, महोफ और बराही गेट पर पहुंचकर उसी दिन सफारी वाहन लेने होते हैं।

कई बार पर्यटकों की संख्या अत्याधिक होने पर सुबह या शाम की शिफ्ट में वाहन नहीं मिल पाते। ऐसी स्थिति से बचने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सफारी वाहनों की एडवांस बुकिंग व्यवस्था बनाई है। अब पर्यटक जिला मुख्यालय पर स्थित पीटीआर के कार्यालय जाकर आफलाइन बुकिंग एक सप्ताह पहले से करा सकेंगे।

जानें कितना खर्च होता जंगल सफारी करने में

जीनाेन वाहन से जंगल सफारी के लिए 4100 रुपये देना पड़ता है, जिसमें गाड़ी का 3000 रुपये, गाइड का 500 रुपये, रोड फीस 300 रुपये, ईडीसी 200 रुपये और पार्किंग शुल्क 100 रुपये शामिल होते हैं। इसके अलावा सौ रुपये प्रति पर्यटक अलग से देना होता है। जीनोन में आठ पर्यटक बैठते हैं। जिप्सी से जंगल सफारी करने में 3100 रुपये शुल्क देना होता है, जिसमें गाड़ी के 2000 रुपये, गाइड के 500 रुपये, रोड फीस 300 रुपये, ईडीसी के 200 रुपये, पार्किंग 100 रुपये शामिल होते हैं। प्रति पर्यटक सौ रुपये अलग से देना होता है।




टाइगर रिजर्व में 20 जनवरी से पीटीआर मुख्यालय पर एक सप्ताह तक की जंगल सफारी की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए केवल पहचान पत्र, सफारी करने वालों की संख्या बतानी होगी। बुकिंग के लिए केवल वन निगम की धनराशि जमा करनी होगी।

- मनीष सिंह, डीएफओ पीलीभीत टाइगर रिजर्व





यह भी पढ़ें- कहीं \“रंभा\“ की खूबसूरती, तो कहीं \“राकेट\“ की फुर्ती; पीलीभीत के जंगलों में गूंज रही है बाघों की दहाड़



यह भी पढ़ें- पीलीभीत के जंगल में \“सुल्तान\“ की वापसी! बाघ का खौफनाक और खूबसूरत अंदाज देख थमी पर्यटकों की सांसें... देखें वीडि‍यो
Pages: [1]
View full version: मात्र ₹3100 में देखें बाघों का कुनबा! पीलीभीत जंगल सफारी की नई रेट लिस्ट और बुकिंग नियम जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com