सोनभद्र के ऐतिहासिक शिवद्वार मंदिर के पास फटा गैस सिलेंडर, 20 दुकानें जलकर खाक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/13SON_34_13012026_249-1768369480704.jpgजागरण संवाददाता, सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के ऐतिहासिक प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर के पास परिसर से सटे बगीचे में मंगलवार की शाम आग लगने से वहां स्थित 20 कच्ची दुकानों में आग लग गई। इस दौरान एक दुकानदार का गैस सिलेंडर भी फट गया। इससे आग और विकराल हो गई।
संयोग रहा कि दुकान के सभी लोग बाहर निकल गए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग से दुकानें जलकर खाक हो गई। इससे लगभग दो दर्जन की संख्या में स्थित दुकानदारों की कमर टूट गई। ज्यादातर वहां पर श्रृंगार, खिलौने, खाने पीने के सामानों की दुकानें थी।
स्थानीय लोगों के साथ-साथ घोरावल नगर के भी कुछ युवक वहां पर दुकान खोले थे। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे के लगभग एक दुकान से धुआं व आग की लपटे दिखाई पड़ने लगी। इतने में शोर मचाने पर लोग मौके पर जुटने लगे।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल की सटी हुई दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग की चपेट में आने से किसी दुकान के भीतर रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। इस भीषण आग को देखकर लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया। चौकी इंचार्ज कवींद्र यादव मौके पर पहुंचे और सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
इधर इंस्पेक्टर विनोद यादव और कुछ देर में सीओ भी पहुंचे। शिवराज गिरी, शिवशंकर सिंह, सुरेश गिरी, कन्हैया गुप्ता, विनीत तिवारी, सतीश गिरी, अरविंद समेत स्थानीय लोगो ने आग बुझाने मे मशक्कत की।
अगलगी की घटना मे शेखर गुप्ता, अशोक गिरी, पंकज उमर, पप्पू उमर, राकेश, त्रिलोकी समेत लगभग 20 से ज्यादा लोगो की दुकानें जल कर खाक हो गई। करीब आठ बजे आग पर नियंत्रण हुआ। आपात की इस तरह की हुई घटना में पहले भी तेज आंधी में भी पप्पू, पंकज समेत कुछ लोगों को भारी नुकसान पहुंचा था।
Pages:
[1]