cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

दो खुले ट्रांसफार्मरों के बीच देर रात शौच के लिए गया था युवक, करंट लगने से मौत की आशंका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/death-1768372295073.jpg

आशंका जताई जा रही है कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है।



जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र)। नगर पंचायत क्षेत्र के सुभाष तिराहे पर खुले ट्रांसफार्मर के पास शौच के लिए गए युवक चोपन थाना क्षेत्र के गौरव नगर निवासी 20 वर्षीय अशोक कुमार की माैत हो गई। घटनास्थल पर नगर पंचायत का निर्माणाधीन सुलभ शौचालय है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है। उसका चेहरा झुलस गया है। मृतक एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी था।

बुधवार की सुबह उसका शव मिला। जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। इस घटना से नगर पंचायत और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मंगलवार देर रात सुभाष तिराहे के पास स्थित ट्रांसफार्मर के समीप खुले में शौच के लिए गए युवक गया था। बुधवार सुबह शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बिजली विभाग को सूचित कर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कराई और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के अनुसार मृतक की पहचान गौरव नगर, चोपन निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो सुभाष तिराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी था।

प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि घटनास्थल के ठीक बगल में स्थित ट्रांसफार्मर के आसपास न तो पर्याप्त घेराबंदी थी और न ही किसी प्रकार के चेतावनी संकेत लगाए गए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त स्थान पर पुराने सुलभ शौचालय को तोड़कर नया शौचालय बनाया जा रहा है, लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है। इसके चलते लोगों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि यदि शौचालय का निर्माण समय से पूरा कर दिया गया होता और ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए होते, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत तथा संबंधित विभागों के खिलाफ जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: दो खुले ट्रांसफार्मरों के बीच देर रात शौच के लिए गया था युवक, करंट लगने से मौत की आशंका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com