Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

क्या Redtape ब्रांड बेच रहा है मिर्जा परिवार? मालिक के बयान के बाद बुरी तरह गिरे इस नामी कंपनी के शेयर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Radtape-shares-1768372299369.jpg



नई दिल्ली। देश के मशहूर फूटवियर ब्रांड रेडटेप (Redtape) के शेयरों में 14 जनवरी को बड़ी गिरावट आ गई। 14 जनवरी को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 120 रुपये के स्तर पर आ गए। इससे पहले13 जनवरी को कंपनी के शेयरों में करीब 12% की तेजी आई थी। यह तेजी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की उस खबर के बाद आई, जिसमें दावा किया गया है कि रेडटेप के फाउंडर मिर्जा परिवार कंपनी में अपनी बहुमत हिस्सेदारी या संभवतः पूरी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं।

रॉयटर्स की इस रिपोर्ट के अनुसार, इस डील के लिए ब्लैकस्टोन और केकेआर (केकेआर) ने रुचि दिखाई है। वहीं, इस डील की कुल कीमत करीब 51.0 करोड़ डॉलर बताई गई है।
हिस्सेदारी बेचने पर कंपनी ने क्या कहा?

रॉयटर्स की रिपोर्ट पर कंपनी की ओर से सफाई दी गई। प्रमोटर्स की ओर से कहा गया कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जिसकी जानकारी मार्केट रेगुलेटर SEBI के नियमों के तहत सार्वजनिक करना जरूरी हो। इसके साथ ही प्रमोटर्स ने यह भी कहा कि कंपनी और उसके प्रमोटर समय-समय पर कारोबार के विस्तार, ग्रोथ और वैल्यू क्रिएशन के लिए अहम विचार करते रहते हैं।
कौन है मिर्जा फैमिली?

कानपुर की मिर्ज़ा फैमिली, मिर्ज़ा इंटरनेशनल लिमिटेड की फाउंडर है। यह स्वदेशी फुटवियर और लेदर ब्रांड है, जिसका कारोबार भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी फैला हुआ है। मशहूर फूटवियर ब्रांड, रेड टेप, मिर्जा इंटरनेशनल के तहत ही आता है।

ये भी पढ़ें- भारत के बजट का 10वां हिस्सा है पाकिस्तान का बजट, मुकेश अंबानी की दौलत से भी आधा; कर्ज चुकाने पर सबसे ज्यादा खर्च

मिर्जा इंटरनेशनल की शुरुआत 1970 के दशक में इरशाद मिर्ज़ा ने एक छोटी सी टेनरी से की थी, और उनके बेटे राशिद मिर्ज़ा की मेहनत से यह एक बड़ा एक्सपोर्टर और फैशन ब्रांड बन गया, जो लेदर प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है। बता दें कि सितंबर तिमाही के आखिरी तक रेडटेप में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.8% थी। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।
Pages: [1]
View full version: क्या Redtape ब्रांड बेच रहा है मिर्जा परिवार? मालिक के बयान के बाद बुरी तरह गिरे इस नामी कंपनी के शेयर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com