सराफा कारोबारी से 28 लाख रुपये के जेवरात की लूट, बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिया अंजाम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/13MAU_51_13012026_251-1768372492673-1768372631503.jpgजागरण संवाददाता, मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के टडियांव स्थित खाद गोदाम के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने 28 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण लूट कर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर कप्तान इलामारन मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए।
कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला चंदनपुरा निवासी सराफा व्यवसायी जितेंद्र वर्मा घोसी क्षेत्र के पिड़वाल मोड़ पर सराफा की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की देर शाम साढ़े छह बजे दुकान बंद कर बाइक से अपने सहयोगी के साथ घर लौट रहे थे। अभी वह वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन स्थित टड़ियाव स्थित खाद गोदाम के पास पहुंचे ही थे कि तभी दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवारों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया।
इसके बाद तमंचा दिखाकर उनके पास झोले में मौजूद पांच किलो चांदी व 170 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी इलामारन तथा थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धर-पकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
-इलामारन, एसपी मऊ।
Pages:
[1]