फर्रुखाबाद में भीषण सड़क हादसा- बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, दोनों ने नहीं लगाया था हेलमेट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Accident-1768372683296.jpgहादसे के बाद चालक भगा ले गया अपना वाहन, पुलिस तलाश में जुटी
मामा के पुत्र के जन्मदिन में शामिल होने बाइक से आ रहे थे ननिहाल
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। मामा के पुत्र के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में शामिल होने बाइक से ननिहाल आ रहे दो चचेरे भाई रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और दोनों को कुचलते हुए भाग गया। बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर हालत में पीछे बैठे चचेरे भाई ने डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
मंगलवार शाम को मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र के गांव बरेठ निवासी 18 वर्षीय अभिषेक राजपूत अपने 14 वर्षीय चचेरे भाई राजन राजपूत के साथ बाइक से नगला दत्तू स्थित ननिहाल आ रहे थे। ननिहाल में मामा होतेलाल के पुत्र का जन्मदिन की पार्टी थी।
करीब छह बजे जैसे ही उनकी बाइक अचरा-नवाबगंज मार्ग पर चंदुइया गांव के पास पहुंची थी, कि सामने आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर आ गिरे और वाहन उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।
दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां डा. विपिन कुमार ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। हेलमेट न लगाए होने के कारण उसका सिर फट गया था। राजन के माथे, नाक और हाथों में गंभीर चोट थीं। इस कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। रास्ते में राजन ने भी दम तोड़ दिया।
डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में डा. अभिषेक चतुर्वेदी ने राजन को मृत घोषित किया। घटना के बाद रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और सीएचसी व लोहिया अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। वहीं अभिषेक के पिता विवेकानंद राजपूत और राजन के पिता सच्चिदानंद उर्फ बबलू, मां नीलम भी पहुंच गईं।
उधर चौकी प्रभारी सोमवीर सिंह ने सीएचसी में घटना के संबंध में जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी मदनमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि उपनिरीक्षक जगदीश वर्मा को घटनास्थल पर भेजा गया है। हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Pages:
[1]