LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

माघी मेले में पहुंचे एसजीपीसी प्रधान, बोले- 328 स्वरूप मामले में एसआईटी को सहयोग देंगे, अमृतसर में भी संगत ने टेका माथा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/WhatsApp-Image-2026-01-14-at-11.35.17-AM-1768372277305.jpeg

माघी के दौरान श्री हरि मंदिर साहिब के सरोवर में स्नान करते हुए श्रद्धालु। (फोटो- राघव शिकारपुरिया)



जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। ऐतिहासिक जोड़ मेला माघी के पावन अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब और अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे। अमृत सरोवरों में श्रद्धालुओं ने स्नान कर अरदास की। श्री मुक्तसर साहिब में 40 मुक्तों की शहादत की स्मृति में लगने वाले इस वार्षिक मेले में गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग संपन्न हुए।

पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस दौरान एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी मुख्य रूप से पहुंचे। धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें भाई महां सिंह और माता भाग कौर के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोग प्रत्यक्ष सत्य को छोड़कर सोशल मीडिया की अफवाहों पर अधिक भरोसा करने लगे हैं, जो गलत रुझान है। गुरु की मर्यादा और मूल्यों पर चलना ही सही मार्ग है।

यह भी पढ़ें- कनाडा सुरक्षा रिपोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर गंभीर आरोप, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध नेटवर्क को लेकर हलचल तेज
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/14/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-14-at-11.28.45-AM-1768372829670.jpeg
श्री मुक्तसर साहिब पहुंचे एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट धामी।
नाकों को लेकर आपत्ति जताई

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में धामी ने पंजाब सरकार की ओर से लगाए गए नाकाबंदी नाकों पर गंभीर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जगह-जगह की नाकाबंदी से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि माघी मेला हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है, इसलिए प्रशासन को उनकी सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- फिरोजपुर में आवारा कुत्तों का कहर: लोहड़ी से लौट रहे युवक की मौत, गांव में दहशत
समिति पारदर्शिता के साथ हर तथ्य उपलब्ध करवाएगी

328 पावन स्वरूपों के गबन मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर धामी ने स्पष्ट किया कि एसजीपीसी जांच में एसआईटी का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि समिति पारदर्शिता के साथ हर तथ्य उपलब्ध कराएगी, ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पास एसआईटी की पूछताछ को लेकर धामी ने कहा कि वह सम्माननीय हैं और कानूनन जो भी प्रक्रिया है, उसका पालन किया जा रहा है। धामी ने संगत से भी अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहकर एकजुटता बनाए रखें और गुरु के संदेशों पर अमल करें।

यह भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट में बम धमकी से हड़कंप, सेशन जज को ईमेल, परिसर घेरा, वकीलों को बाहर रहने सलाह
Pages: [1]
View full version: माघी मेले में पहुंचे एसजीपीसी प्रधान, बोले- 328 स्वरूप मामले में एसआईटी को सहयोग देंगे, अमृतसर में भी संगत ने टेका माथा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com