deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बिहार के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार, मोतीपुर में खुलेंगी एथनाल की दो नई यूनिट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Ethnol-hub-bihar-1768376403562.jpg

Biofuel Investment Bihar: बियाडा से जमीन मिलने के बाद तेज हुआ निर्माण कार्य। फोटो: जागरण



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Ethanol Industry: बिहार के औद्योगिक विकास की दिशा में मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र एक और बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। यहां एथनाल उत्पादन को लेकर बड़ा विस्तार होने जा रहा है।

मोतीपुर औद्योगिक परिसर में दो नई एथनाल यूनिट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इनके चालू होने के बाद क्षेत्र में करीब एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है, जबकि हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा।

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के अनुसार मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में पहले से तीन एथनाल यूनिट संचालित हैं। वर्ष 2021 में यहां एथनाल यूनिट का निर्माण शुरू हुआ था और 2023 से उत्पादन प्रारंभ हो गया। अब दो नई यूनिट के शुरू होने के बाद परिसर में कुल पांच एथनाल यूनिट से उत्पादन होगा।
भारी निवेश, किसानों को भी लाभ

जानकारी के अनुसार एक एथनाल यूनिट के निर्माण पर करीब 175 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। प्रत्येक यूनिट के संचालन के लिए प्रतिदिन लगभग 300 टन मक्का की आवश्यकता होती है। इससे स्थानीय किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रत्येक यूनिट की उत्पादन क्षमता लगभग 1.10 लाख लीटर प्रतिदिन है।
रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा मोतीपुर

एक एथनाल यूनिट से प्रत्यक्ष रूप से 400 से 500 लोगों को रोजगार मिल रहा है। नई यूनिट के शुरू होने से यह संख्या और बढ़ेगी। इसके अलावा परिवहन, कच्चा माल आपूर्ति, मजदूरी, दुकानदार और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी बड़े पैमाने पर अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।
उद्यमियों की बढ़ती रुचि

नई यूनिट स्थापित कर रही मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल कंपनी के निदेशक राजेश रंजन ने बताया कि मोतीपुर में उनकी एक यूनिट पहले से संचालित है, जबकि दूसरी यूनिट निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि परिसर की सभी यूनिट मक्का आधारित हैं और इस वर्ष पांचों यूनिट के चालू होने से एथनाल उत्पादन में बड़ा इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक यूनिट से तीन से चार हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि एथनाल की खरीद सीधे पेट्रोलियम कंपनियां कर रही हैं, जिससे विपणन को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं है। सरकार की ओर से उद्योगों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, हालांकि उत्पादन के अनुरूप खरीद व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है।
जल्द शुरू होगा उत्पादन

बियाडा के उपमहाप्रबंधक नीरज मिश्रा ने बताया कि मोतीपुर में एक यूनिट अंतिम चरण में है और जल्द ही वहां उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही एथनाल सेक्टर में निवेश को लेकर नए उद्यमियों की रुचि भी लगातार बढ़ रही है।
Pages: [1]
View full version: बिहार के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार, मोतीपुर में खुलेंगी एथनाल की दो नई यूनिट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com