LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

रेलवे ने भेजा नोटिफिकेशन, आज से टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट; BHIM UPI से पेमेंट करने पर 20 रुपये का कैशबैक भी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Railone-App-1768376582593.jpg

रेलवे ने भेजा नोटिफिकेशन, आज से टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट; BHIM UPI से पेमेंट करने पर 20 रुपये का कैशबैक भी



नई दिल्ली। अब रेलवे टिकट बुक करना सस्ता होगा। लेकिन इसमें एक शर्त है। आपको टिकट भारतीय रेलवे के एप्लीकेशन से बुक करना होगा। ट्रेन पैसेंजर रेलवन ऐप से किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल करके बुक किए गए बिना रिजर्वेशन वाले टिकट बुक करके डिस्काउंट (Discount On Train Ticket) पा सकते हैं।

अगर आप रेलवन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी एक नोटिफिकेशन आया होगा। नोटिफिकेशन में डिस्काउंट और कैशबैक की जानकारी दी गई है।
आज से टिकट बुकिंग पर 3% का डिस्काउंट मिलना शुरू

14 जनवरी से टिकट बुकिंग पर 3 फीसदी का डिस्काउंट मिलना शुरू हो गया है। यह डिस्काउंट उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जोबिना रिजर्वेशन वाले टिकट रेलवन ऐप के जरिए बुक करेंगे। यह डिस्काउंट प्लेटफॉर्म टिकट पर भी मिलेगा।

अगर आप प्लेटफॉर्म के लिए रेलवन ऐप से टिकट बुक करते हैं तो आपको 3 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के साथ कैशबैक भी मिलेगा। अगर आप BHIM UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो आापको 20 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/14/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-14-at-13.16.41-1768376822291.jpeg

रेलवन ऐप पर आए नोटिफिकेशन पर लिखा था- “अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग पर 3% डिस्काउंट/कैशबैक पाएं। BHIM UPI से किए गए पेमेंट पर 20 तक का अतिरिक्त कैशबैक पाएं।“

यानी आज से भारतीय रेल ने IRCTC यूजर्स को दो तरह के ऑफर देना शुरू कर दिया। अगर आप रोजाना जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफर करते हैं तो यह ऑफर आपके बड़े काम का हो सकता है।
RailOne App से ही बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट

टिकट बुकिंग पर 3% का डिस्काउंट रेलवन ऐप पर ही मिलेगा। RailOne इंडियन रेलवे का एक ऑफिशियल ऐप है जो पहले अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फैली कई सर्विसेज को एक ही, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस में लाता है।

अनरिजर्व्ड टिकट, PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, फूड डिलीवरी या शिकायत निवारण के लिए अलग-अलग ऐप के बीच स्विच करने के बजाय, अब यात्री RailOne के अंदर ही अपनी पूरी यात्रा को मैनेज कर सकते हैं।

यह ऐप यूजर्स को मौजूदा रेलवे क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करने की भी सुविधा देता है, जिससे पुराने प्लेटफॉर्म से नए प्लेटफॉर्म पर जाना आसान और बिना किसी परेशानी के हो जाता है। RailOne Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Pages: [1]
View full version: रेलवे ने भेजा नोटिफिकेशन, आज से टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट; BHIM UPI से पेमेंट करने पर 20 रुपये का कैशबैक भी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com