LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

पलवल में अवैध शराब का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/dc90228e-8427-4f7d-917f-37e2898d88a0-1768378603082.jpg

पीड़ित युवक दीपक की हालत गंभीर। जागरण



जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल थाना अंर्तगत ढेर मोहल्ला में अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुख्य आरोपित और उसके तीन अन्य साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले में ढेर मोहल्ला के रहने वाले अशोक ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई दीपक मोहल्ले में अवैध और नकली शराब बेचने का विरोध करता था।

इसी रंजिश के चलते 06 नवंबर की रात करीब दस बजे मोहल्ले में ही चौपाल के पास पहले से घात लगाकर बैठे नरेंद्र (पुत्र बिरजू) और उसके तीन नकाबपोश साथियों ने उस पर हमला कर दिया।
जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपी

शिकायत के अनुसार, आरोपितों ने दीपक पर डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। शोर सुनकर पड़ोसी कल्याण ने बीच-बचाव कर दीपक की जान बचाई। जाते समय आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे गए।

अशोक ने बताया कि हमलावर इलाके के शराब माफिया हैं, जिनके डर से दीपक राजस्थान के जाटौली में अपने दोस्त के घर छुपकर रहने लगा। लेकिन दो जनवरी को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।

उसे मथुरा के अस्पताल, फिर जयपुर के और अंत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों के अनुसार, पुरानी चोटों के कारण दीपक के बचने की उम्मीद कम है, जिसके बाद उसे वापस घर भेज दिया गया।
आंख और सिर पर लगी गंभीर चोट

शुरुआत में मामला संदिग्ध लगने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच की। 13 जनवरी को जब पीड़ित दीपक को जिला अस्पताल पलवल लाया गया, तो मेडिकल परीक्षण में उसकी आंख और सिर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई।

पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Pages: [1]
View full version: पलवल में अवैध शराब का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com