कोस्टा रिका में आगामी चुनाव से पहले राष्ट्रपति को जान से मारने की साजिश, खुफिया चीफ का खुलासा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Rodrigo-Chaves-(1)-1768379351165.jpgकोस्टा रिका के राष्ट्रपति रोड्रिगो चावेज। फोटो - रायटर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेनेजुएला के बाद सेंट्रल अमेरिका में मौजूद एक और देश के राष्ट्रपति पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोस्टा रिका के राष्ट्रपति रोड्रिगो चावेज को मारने की सुपारी दी गई है। आगामी चुनावों के मद्देनजर रोड्रिगो के खिलाफ साजिश रची जा रही है, जिसका खुलासा खुद कोस्टा रिका की सरकार ने किया है।
कोस्टा रिका में खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख जॉर्ज टोरेस ने गुप्त सूत्रों के हवाले से बताया कि एजेंसी को चावेज के खिलाफ साजिश की भनक लगी है। आगामी चुनाव में रोड्रिगो की दक्षिणपंथी पार्टी के जीत की प्रबल संभावना है, जिसके कारण रोड्रिगो को रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है।
संदिग्ध महिला की तलाश जारी
कोस्टा रिका के अटॉर्नी जनरल कार्लो डियाज ने मीडिया को बताया कि किसी महिला को रोड्रिगो की सुपारी दी गई है। जांच एजेंसियां संदिग्ध महिला की तलाश कर रहीं हैं। वो महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, लेकिन अभी तक उससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
1 फरवरी को होंगे चुनाव
कोस्टा रिका में अगले महीने 1 फरवरी को संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव होंगे। हालांकि, रोड्रिगो की हत्या की साजिश के तार चुनाव से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है।
रोड्रिगो फिर नहीं बन सकते हैं राष्ट्रपति
बता दें कि कोस्टा रिका के संविधान के अनुसार, रोड्रिगो दो बार से अधिक राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं। उनका दूसरा कार्यकाल भी पूरा होने वाला है। ऐसे में रोड्रिगो ने पूर्व मंत्री लौरा फर्नांडीज को अपना उत्तराधिकारी चुना है। राष्ट्रपति के रूप में रोड्रिगो ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिसके कारण लौरा के जीतने की संभावना भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका की कॉलेज में पालक पनीर की \“खुशबू\“ पर मचा बवाल, अब भारतीय कपल को मिलेगा 1.8 करोड़ का हर्जाना
Pages:
[1]