cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

RBSE 9th 11th Datesheet 2026: कक्षा 9वीं और 11वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/RAJSTHAN-DATESHEET--1768381863063.jpg

RBSE 9th 11th Datesheet 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से सरकारी व प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस साल कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। अब वे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड करने के बाद उसके अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा 07 मार्च से शुरू हो जाएगी।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से लेकर 11.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से लेकर 4.15 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना के तहत कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा 07 मार्च से शुरू हो जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय और कक्षा ग्यारहवीं की पहली परीक्षा आजादी के बाद स्वर्णिम भारत विषय के लिए आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, कक्षा नौवीं का अंतिम पेपर 17 मार्च, 2026 को राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा और कक्षा ग्वाहरवीं का अंतिम पेपर 19 मार्च, 2026 को अंग्रेजी साहित्य व समाजशास्त्र विषय के लिए आयोजित कराया जाएगा।
ऐसे बनाए अपनी तैयारी को मजबूत

जो उम्मीदवार कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करें। इसके साथ ही रोजाना मॉक टेस्ट को हल करें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी अवश्य हल करें। इससे छात्रों को अपनी तैयारी को मजबूत बनाने और अपनी तैयारी से स्तर को परखने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, स्कोरिंग विषयों की तैयारी पहले करें और जिन सेक्शन से हर बार सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। उन विषयों की तैयारी पर भी पूरा ध्यान दें।

यह भी पढ़ें: NEET PG 2025: नीट पीजी राउंड 3 काउंसिलिंग के लिए कम हुआ कटऑफ, 18 हजार सीटें रिक्त रहने के चलते लिया गया फैसला
Pages: [1]
View full version: RBSE 9th 11th Datesheet 2026: कक्षा 9वीं और 11वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com