cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

Saharsa News: बहोरबा से बेलडाबर तक बनेगी शानदार सड़क, 52 करोड़ होंगे खर्च; सांसद ने लिया जायजा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Saharsa-MP-1768382140027.jpg

बहोरबा से बेलडाबर तक बनेगी शानदार सड़क, 52 करोड़ होंगे खर्च; सांसद ने लिया जायजा



संवाद सूत्र, सलखुआ (सहरसा)। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले निर्माणाधीन एसएच-95 और 412 करोड़ की लागत से बन रहे डेंगराही घाट पुल का निरीक्षण किया।

इसके बाद, महिषी प्रखंड के झाड़ा पंचायत में 52 करोड़ की लागत से बनने वाली बहोरबा से बेलडाबर सड़क का जायजा लिया।

सांसद ने खगड़िया जिले के प्रसिद्ध मां कात्यायनी मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर एसएच-95 का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद इंजिनियरों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

सांसद ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से खगड़िया और सहरसा का सीधा जुड़ाव होगा। निरीक्षण के दौरान साम्हरखुर्द पंचायत के मुखिया दारा सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद से एसएच-95 को साम्हरखुर्द से जोड़ने की मांग की।

सांसद ने इस पर अपने निधि से सड़क देने का आश्वासन दिया। इसके बाद, सांसद का काफिला डेंगराही घाट पहुंचा, जहां पुल निर्माण कर रहे कंपनी के कर्मियों से बातचीत की।

ग्रामीणों ने पुल की गुणवत्ता और नक्शे पर आपत्ति जताई, जिस पर सांसद ने पटना में इंजिनियरों से चर्चा करने का आश्वासन दिया। झाड़ा पंचायत में ग्रामीणों ने बहुरबा-बेलडाबर सड़क का मुद्दा उठाया, जिस पर सांसद ने कहा कि यह सड़क एक वर्ष में पूरी कर ली जाएगी।
Pages: [1]
View full version: Saharsa News: बहोरबा से बेलडाबर तक बनेगी शानदार सड़क, 52 करोड़ होंगे खर्च; सांसद ने लिया जायजा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com