कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर शुरू, हरियाणा कांग्रेस के 28 और उत्तराखंड के सभी जिलाध्यक्ष पहुंचे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/madanlal_news-1768382465347.jpgशिविर के दौरान पंजाबी धर्मशाला में गदे लेकर पहुंचाट टेंट हाउस का कारिंदा
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत हरियाणा और उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हो गया। पंजाबी धर्मशाला में आयोजित शिविर में पहले दिन हरियाणा प्रदेश के 33 में से 28 जिलाध्यक्ष पहुंचे, जबकि उत्तराखंड के सभी 27 जिलाध्यक्ष भाग लेने पहुंचे।
हालांकि, स्थानीय कांग्रेस नेता हरियाणा के सभी जिलाध्यक्षों के पहुंचने का दावा करते रहे लेकिन कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष मेवा सिंह स्वयं किसी स्वजन की मृत्यु के कारण शिविर में शामिल नहीं हो सके।
23 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हिस्सा लेने आएंगे। राहुल गांधी के 17 और 18 को भाग लेने की संभावना है। राहुल गांधी एक रात रुकेंगे और अगले दिन भी शिविर में शामिल होकर वापसी करेंगे। खरगे के शिविर के समापन पर भाग लेने की संभावना है।
प्रभारी सचिव राव ने दी जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग
शिविर कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रभारी सचिन राव की देखरेख में चल रहा है। पहले दिन हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद और उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा व हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने शिविर में भाग लिया। प्रभारी सचिन राव ने जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग दी।
हालांकि, ट्रेनिंग के दौरान न तो मीडिया कर्मियों और न ही किसी अन्य कांग्रेसी को अंदर जाने दिया गया। पहले दिन का शिविर दोपहर बाद करीब ढाई बजे शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा।
शिविर में पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कुछ देर बाहर थानेसर विधायक सहित कई अन्य कांग्रेसी नेताओं से बातचीत करते नजर आए। बाकी नेता आते गए और शिविर के लिए अंदर पहुंचते गए। उन्हें शिविर के बीच में बाहर भी नहीं आने दिया गया।
प्रभारी सचिन राव की सख्ती पर दिखाया भय
कांग्रेसी नेताओं में सचिन राव की सख्ती पर दिखा भय शिविर के बाहर कांग्रेस नेताओं में शिविर प्रभारी सचिन राव की सख्ती पर भय दिखाई दिया। उन्हें बार-बार एक फोटो के लिए बोला गया लेकिन वे साफ मना करते रहे। एक कांग्रेस नेत्री ने तो यहां तक कहा कि उनसे (सचिन राव से) कौन बात करे, उन्होंने तो मध्यप्रदेश में राहुल गांधी से पुशअप निकलवा दिए थे।
मैनेजमेंट की दिखी कमियां कांग्रेस के शिविर के पहले दिन कांग्रेस मैनेजमेंट की कमियां नजर आईं। तैयारियां मुकम्मल न होने और नेताओं व जिलाध्यक्षों के अलग-अलग समय पहुंचने के कारण पहले दिन शिविर दोपहर बाद लगभग ढाई बजे शुरू हो पाया। इसके अलावा जब शिविर चल रहा था, उस समय तक टेंट से गद्दे व अन्य सामान पहुंच रहा था।
Pages:
[1]