Jamui News: मंदिर में बकरा कटाई शुल्क को लेकर विवाद, मारपीट में पिता-पुत्र घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Jamui-Goat-1768382646698.jpgमंदिर में बकरा कटाई शुल्क को लेकर विवाद, मारपीट में पिता-पुत्र घायल
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के कियाजोड़ी पंचायत अंतर्गत बलियाडाबर गांव में सोमवार की देर शाम मंदिर में बकरा कटाई शुल्क को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में पिता-पुत्र समेत दो लोग घायल हो गए।
घायलों को चंद्रमंडी पुलिस द्वारा इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को देवघर रेफर कर दिया गया।
घायल बलियाडाबर गांव निवासी बास्की यादव एवं उनके पुत्र शंभू यादव ने बताया कि गांव स्थित काली मंदिर में बकरा कटाई शुल्क को लेकर मामूली विवाद हुआ था।
इसी दौरान गांव के ही जयराम यादव, अर्जुन यादव, नारायण यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार, गजही गांव के कुछ लोग पूजा-अर्चना के लिए बलियाडाबर गांव आए थे। मन्नत पूरी होने के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में बकरा काटा जा रहा था। इसी दौरान बकरा कटाई शुल्क को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर चंद्रमंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। मामले को लेकर दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
Pages:
[1]