Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद भी लोगों को साफ पेयजल का इंतजार, दस साल से ओवर हेड टैंक तैयार, कब मिलेगा पानी?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/download-1768385570219.jpg



जागरण संवाददाता, कसया। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन 10 वर्ष बाद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल सका। शुद्ध पयेजल से प्यास बुझाने की आस अधूरी रह गई। यही नहीं कनेक्शन के नाम पर ग्रामीणों से वसूली की गई। इसके बारे में अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे हैं।

फाजिलनगर के गांव सरैया, महंथ पट्टी, बड़हरिया, दहारी पट्टी, अहिर टोली व मुसहर बस्ती में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए वर्ष 2012-13 में डेढ करोड़ रुपये की लागत से सरैया महंथ पट्टी गांव में पानी की टंकी का निर्माण शुरू कराया गया। 2016 में बनकर तैयार हो गया। वर्ष 2017 में आपरेटर की नियुक्ति हो गई। यहां 4.5 लाख लीटर की क्षमता वाली टंकी भी बनकर तैयार है।

सप्लाई के लिए लगभग 15 किमी. पाइप लाइन भी बिछा दी गई है। इससे ग्रामीणों में उम्मीद जगी कि अब घर तक शुद्ध पेयजल आसानी से पहुंच जाएगा। लेकिन उनकी यह हसरत अब तक अधूरी है। साथ ही सरकार की हर घर शुद्ध जल पहुंचाने की मंशा भी तार-तार हो गई है। विभाग व जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जिम्मेदाराें की उदासीनता से नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल का लाभ

गांव के पियूष सिंह ने कहा कि सरकार हर घर तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन का दावा यहां हवा-हवाई साबित हो रहा है।

करोड़ों रुपये की लागत से बना ओवर हेड टैंक बेमतलब साबित हो रहा है। अशोक चौबे ने कहा कि दूषित पानी पीने की वजह से लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। विभाग इसका लाभ अगर घरों तक नहीं पहुंचा पा रहा है तो इसे किसानों के फसल की सिंचाई के लिए चालू कर देना चाहिए, ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।


जिन गांवों में पुराने ओवर हेड टैंक का निर्माण हुआ है चालू नहीं है इसका सर्वे कराया गया है। पाइप लाइन सहित अन्य उपकरणों के मरम्मत के लिए डीपीआर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद अधूरे कार्यों का मरम्मत कराकर ओवर हेड टैंक का चालू कराया जाएगा ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल सके। -आतिफ, अधिशासी अभियंता जल निगम, ग्रामीण
Pages: [1]
View full version: डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद भी लोगों को साफ पेयजल का इंतजार, दस साल से ओवर हेड टैंक तैयार, कब मिलेगा पानी?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com