LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

प्यार की गलत राह रिश्तों को बना रही खूनी, रिश्तों का कर रहे खून; प्रेमी ने तो हत्या कर अजगर वाले कुएं में फेंका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/13HRD_M_29_13012026_441-1768385739067-1768385763611.jpg



पंकज मिश्र, हरदोई। प्यार इंसान को जीवन की सही दिशा दिखाता है, लेकिन जब वही प्यार शक, धोखा, अवैध संबंध के दलदल में फंस जाता है, तो उसके नतीजे बेहद भयावह हो जाते हैं। प्रेम प्रसंग में लगातार सामने आ रही हत्याओं की घटनाएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि प्रेम प्रसंग, चरित्र पर संदेह और तथाकथित इज्जत की रक्षा के नाम पर रिश्ते ही सबसे बड़े दुश्मन बनते जा रहे हैं।

हालिया घटनाएं यह साफ दिखा रही हैं कि अवैध संबंध और प्रेम प्रसंग अब हत्या की सबसे बड़ी वजह बनते जा रहे हैं। पाली थाना क्षेत्र के रमापुर अटरिया निवासी अनूप ने पत्नी सोनी द्वारा धोखा दिए जाने से आहत होकर थाने के अंदर ही तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

जीवनसाथी से मिले धोखे ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने कानून के डर को भी दरकिनार कर दिया। थाने पहुंचकर की गई यह वारदात समाज और व्यवस्था दोनों के लिए डराने वाली है। यह कोई अकेली घटना नहीं है।

जिले में आए दिन सामने आ रहीं हत्याओं के पीछे कहीं प्रेम संबंध, कहीं अवैध रिश्ते तो कहीं तथाकथित ऑनर का मामला सामने आ रहा है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम भोलापुरवा मेें पुत्र ने मां का पेट फाड़ डाला।

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में मानवी मिश्रा उसकी दिव्याांग भाई ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। संडीला के ग्राम सराय मारूफपुर में तो अपने घर परिवार को छोड़कर गई महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव को अजगर वाले कुआं में फेंक दिया।

मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना में रामसेवक ने चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी प्रीती की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। मायके से पत्नी को घर लाते समय रास्ते में ही वारदात को अंजाम दिया गया। यह कुछ घटनाएं तो महज उदाहरण हैं। इनसे स्पष्ट होता है कि जब प्रेम, रिश्ते और सामाजिक मर्यादाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं, तो उनका अंत खून-खराबे में होता है।

अवैध संबंधों और गलत सोच की कीमत सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, पूरा परिवार और समाज चुका रहा है। जरूरत है कि रिश्तों में संवाद, भरोसा और संवेदनशीलता को फिर से जिंदा किया जाए, वरना यह भयावह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें- यूपी में सनसनीखेज वारदात- अवैध संबंध के शक पर पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति ने खुद भी फंदा लगाकर दी जान
Pages: [1]
View full version: प्यार की गलत राह रिश्तों को बना रही खूनी, रिश्तों का कर रहे खून; प्रेमी ने तो हत्या कर अजगर वाले कुएं में फेंका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com