cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

गजब! एक ही पौधे में उगा दी पांच किलो शिमला मिर्च, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Untitled-5-1768387628735.jpg

लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र। जागरण



जागरण संवाददाता, बागेश्वर । उत्तरायणी मेले में इस वर्ष लगी प्रदर्शनी लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कृषि एवं उद्यान विभाग के स्टालों में उन्नत खेती तथा नवाचारों की ऐसी झलक देखने को मिल रही है, जिसने किसानों के साथ-साथ आम दर्शकों को भी चौंकाया है। उद्यान विभाग के स्टाल में आठ फीट लंबी शिमला मिर्च की पौंध ने सभी का ध्यान खींचा है, जिससे अब तक लगभग पांच किलो शिमला मिर्च का उत्पादन किया जा चुका है।

उद्यान विभाग के स्टाल में इसके अलावा 10.500 किलो वजनी दुनागिरि गोल मूली तथा 8.600 किलो वजनी विशालकाय गोल कद्दू प्रदर्शनी में आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं। वहीं, कृषि विभाग के स्टाल में 10 फीट लंबा गन्ना प्रदर्शित किया गया है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

इन अनोखी फसलों और सब्जियों के माध्यम से विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज और वैज्ञानिक खेती के महत्व को दर्शाया जा रहा है। प्रदर्शनी में आए किसान मोहन सिंह, धरम सिंह, पूनम, सरस्वती आदि का कहना है कि इस तरह के प्रयोग उन्हें नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उत्तरायणी मेले की यह प्रदर्शनी न केवल कौतूहल का विषय बनी हुई है, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि और उद्यानिकी की संभावनाओं को भी सशक्त रूप से सामने ला रही है।


प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अच्छी बात है कि किसान अच्छा करने लगे हैं। उन्हें इसका लाभ भी हो रहा है।- कुलदीप जोशी, सहायक उद्यान अधिकारी, बागेश्वर

यह भी पढ़ें- बागेश्वर में मकर संक्रांति पर आस्था का महासंगम, सरयू-गोमती संगम पर स्नानार्थियों की भीड़
Pages: [1]
View full version: गजब! एक ही पौधे में उगा दी पांच किलो शिमला मिर्च, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com