LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

महंगे ब्लीच को कहें बाय-बाय! किचन में रखी ये 2 चीजें पुरानी व्हाइट शर्ट को बना देंगी बिल्कुल नया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/cloth-washing-hacks-(1)-1768389411148.jpg

सफेद कपड़ों को बेकिंग सोडा और सिरके से चमकाएं (Picture Credit- AI Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कपड़ों में व्हाइट कलर कई लोगों को पसंद आता है। खासकर ऑफिस में लोग व्हाइट शर्ट पहनना पसंद करते हैं। हालांकि इन्हें साफ और चमकदार बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। सफेद कपड़े बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। उन पर पसीने के पीले दाग, धूल, चाय या हल्दी जैसे दाग लग जाते हैं, और बार-बार धोने से उनकी चमक भी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में महंगे ब्लीच या डिटर्जेंट का सहारा लेना आम बात है, लेकिन इन उत्पादों में मौजूद केमिकल्स से कपड़ों की क्वालिटी और रंग-रूप दोनों इफेक्ट में आते हैं।

ऐसे में अगर आप बिना किसी नुकसान के अपने सफेद कपड़ों को फिर से चमकदार और दाग-मुक्त बनाना चाहते हैं, तो घरेलू उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार तरीका हैं। आज हम बात करेंगे दो ऐसी चीज़ों की जो हर रसोई में आसानी से मिल जाती हैं,बेकिंग सोडा और सफेद सिरका । इन दोनों को पानी में मिलाकर इस्तेमाल करने से कपड़े न सिर्फ साफ होंगे बल्कि उनमें नई जैसी सफेदी भी लौट आएगी। आइए जानें इन्हें इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर है जो कपड़ों की गहराई में जमा धूल, पसीने और तेल के दाग को हटाने में सक्षम होता है। इसके अल्कलाइन गुण कपड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए सफेद और गंध रहित बनाते हैं।

[*]कैसे करें इस्तेमाल- एक बाल्टी गुनगुने पानी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें। सफेद कपड़ों को इस घोल में 30 से 45 मिनट तक भिगोएं। उसके बाद हल्के हाथों से धो लें। चाहें तो आखि़र में नॉर्मल डिटर्जेंट से हल्का वॉश कर सकते हैं। यह तरीका कपड़ों को नेचुरल तरीके से चमकदार बनाता है।

सफेद सिरका

सिरका एक हल्का एसिड पदार्थ है, जो पुराने और जिद्दी दाग, डियोड्रेंट के निशान और कपड़ों की दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है। यह कपड़ों को सॉफ्ट भी बनाता है, जिससे पहनने में आरामदायक लगता है।

[*]कैसे करें इस्तेमाल- एक बाल्टी पानी में 1 कप सफेद सिरका डालें। अपने गंदे सफेद कपड़े इसमें एक घंटे तक भिंगो कर रखें। फिर नॉर्मल तरीके से धो लें। सिरका से कपड़ों की डीप क्लीनिंग होती है और चमक लौटती है।

अगर दाग जिद्दी हो तो

अगर कपड़े पर लगा दाग जिद्दी है तो दोनों को मिलाकर करें कमाल। 1 कप सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर पानी में डालें और कपड़ों को 30 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद धो लें।

इन घरेलू उपायों से सफेद कपड़े एक बार फिर नए जैसे दिखने लगते हैं- चमकदार, साफ और खुशबूदार, वो भी बिना केमिकल्स के!

यह भी पढ़ें- रगड़-रगड़कर थक गए हैं, लेकिन छूट नहीं रहा सफेद मोजों का मैल, तो आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

यह भी पढ़ें- कहीं आप भी अपने डिटर्जेंट से एलर्जिक तो नहीं, लक्षण जानकर आज ही करें बचाव
Pages: [1]
View full version: महंगे ब्लीच को कहें बाय-बाय! किचन में रखी ये 2 चीजें पुरानी व्हाइट शर्ट को बना देंगी बिल्कुल नया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com