deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

अमृतसर में 21 दिन बाद खुले स्कूल, कड़ाके की ठंड में छात्रों की उपस्थिति रही बेहद कम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/17-1768392328706.jpg

बुधवार को सर्दियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुल गए, लेकिन स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजरी ना के बराबर रही। ( फोटो- राघव शिकारपुरिया)



अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर। 21 दिन की लंबी सर्दियों की छुट्टियों के बाद महानगर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में भीषण सर्दी के कारण विद्यार्थियों की गिनती नाममात्र ही रहीं।जिले में 1245 सरकारी प्राइमरी, मिडिल, हाई व सेकेंडरी स्कूल है। इसके अलावा एक हजार के करीब प्राइवेट स्कूल मौजूद है। इन सकूलों में अध्यापकों की गिनती तो पूरी रहीं। लेकिन विद्यार्थियों की संख्या नाममात्र ही रहीं। करीब दस प्रतिशत ही विद्यार्थी सकूलों में पहुंचे।

उधर डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह संधू ने कहा कि ठंड के कारण विद्यार्थियों की गिनती स्कूलों में कम रही है। आगामी दिनों में विद्यार्थियों की गिनती क्लासों में बढ़ जाएगी। बुधवार को कोहरे व भीषण सर्दी ने विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों को भी परेशान किया। हालांकि स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती कम रही है।

सर्दी का सितम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उधर, प्राइवेट स्कूल मुखियों ने सर्दी के कारण हुए लंबे अवकाश के कारण खुले स्कूलों के कारण राहत की सांस ली। स्कूली अध्यापकों ने विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा करवाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- ओलंपियन दविंदर सिंह गरचा का जालंधर में सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार, हॉकी जगत और पंजाब पुलिस में शोक की लहर
2 फरवरी से परीक्षाएं शुरू

गौर हो कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दो फरवरी से विभिन्न कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की तिथि तय की गयी है। सर्दियों के लंबे अवकाश के कारण पाठ्यक्रम का काफी हिस्सा विद्यार्थियों की पहुंच से पीछे हो रहा था। पढ़ाई छूटने का असर विद्यार्थि यों की परीक्षा कारगुजारी पर साफ दिखेगा। अब स्कूल खुले गए है।

इससे स्कूल मुखी व अध्यापक विद्यार्थियों की रिवीजन व सिलेबस को पूरा करवाने में जुटेंगे। हालांकि अभी भी विभिन्न स्कूल एसोसिएशन वार्षिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें- अमृतसर में AAP विधायक अजय गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता का निधन, दुर्गियाना शिवपुरी में हुआ अंतिम संस्कार
स्कूल खोलने की बात यूनियनों ने रखी

इस बारे में निजी स्कूलों की संस्था एसोसिएट्स आफ स्कूल के प्रधान जतिंदर शर्मा व रासा के महासचिव सुजीत शर्मा ने कहा कि स्कूल खुलने के कारण विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा होगा। स्कूल खोलने के लिए उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बाेर्ड के समक्ष अपनी बात रखी थी। साथ ही उन्होंने बोर्ड से वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल आगे किया जाने की मांग भी की थी। जिससे विद्यार्थी अपने सिलेबस को पूरा कर सके और वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी समुचित तरीके से कर सके।

यह भी पढ़ें- श्री मुक्तसर साहिब माघी मेले में सियासी गर्मी तेज, सुखबीर बादल ने AAP सरकार पर जमकर साधा निशाना
Pages: [1]
View full version: अमृतसर में 21 दिन बाद खुले स्कूल, कड़ाके की ठंड में छात्रों की उपस्थिति रही बेहद कम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com