cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

MP में सवा लाख शिक्षकों के चेहरों पर खिली मुस्कान, सैलरी में हुआ इजाफा, यहां जाने किसे-कितना मिलेगा लाभ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/salary-hike-2156959-1768392693125.jpg

शिक्षकों की सैलरी में इजाफा (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सवा लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत 35 साल सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को ‘चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान’ मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश के करीब सवाल शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी है, जिनकी सैलरी में उल्लेखनीय वृद्धि होने जा रही है। उन्हें लंबे समय से लंबित एरियर भी भुगतान किया जाएगा।

यहां पर आसान भाषा में हम आपको यह समझा रहे हैं कि आखिर ये फायदे किन शिक्षकों मिलेंगे और उनके वेतन पर इसका कितना असर दिखेगा।
इन्हें मिलेगा लाभ

इस फैसले का मुख्य लाभ LDT (Lower Division Teacher) और UDT (Upper Division Teacher) को मिलेगा:

[*]LDT (सहायक शिक्षक): लगभग 70 हजार शिक्षक
[*]UDT (माध्यमिक शिक्षक/उच्च श्रेणी शिक्षक): लगभग 52 हजार शिक्षक


इन दोनों ही वर्गों के लिए अब वेतन का नया नियम लागू होने वाला है।
यह है नई सैलरी का ग्राफ

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/14/template/image/teacher-salary-hike-21548-1768392972901.jpg

[*]UDT शिक्षक का औसत वेतन 1.25 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।
[*]LDT शिक्षक का औसत वेतन 1.15 लाख रुपये तक बढ़ेगा।

एरियर की मोटी रकम और भुगतान की तारीख

यह वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। इसका मतलब यह है कि पात्र शिक्षकों को एरियर भी बढ़िया मिलेगा। पात्र शिक्षकों को पिछले ढाई साल का एरियर भी एक साथ मिलेगा, जो 1.20 लाख से 1.80 लाख रुपये तक हो सकता है।

यह भी पढ़ें- MP में सवा लाख शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान, मेले में वाहन टैक्स पर 50% छूट, मोहन कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर
जल्द आएगी बढ़ी हुई सैलरी

स्कूल शिक्षा विभाग अब हर शिक्षक की सेवा अवधि का सूक्ष्म परीक्षण करेगा। इस प्रक्रिया में करीब दो महीने लगेंगे। माना जा रहा है कि अप्रैल 2026 में शिक्षकों के बैंक खातों में बढ़ी हुई सैलरी आ सकती है।
रिटायर्ड शिक्षकों की उम्मीदें

जो शिक्षक अपनी सेवा पूरी कर रिटायर हो चुके हैं, उनके मन में एक सवाल जरूर है - \“क्या हमें भी कुछ मिलेगा?\“ हालांकि अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन सुगबुगाहट है कि उन्हें पेंशन में इस वृद्धि का आनुपातिक लाभ मिल सकता है, जिससे उनकी ढलती उम्र की शाम और अधिक सुरक्षित हो जाएगी।
Pages: [1]
View full version: MP में सवा लाख शिक्षकों के चेहरों पर खिली मुस्कान, सैलरी में हुआ इजाफा, यहां जाने किसे-कितना मिलेगा लाभ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com