deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

सर्दी में घंटों मोजे-दस्ताने पहनने से बढ़े फंगल इंफेक्शन और एलर्जी के मरीज, बचाव के लिए यह रखें ध्यान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/fungal_infection-1768393549586.jpg

प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। ठंड से बचने के लिए मोजे, दस्तानों को घंटों पहनने से लोगों को फंगल इंफेक्शन और एलर्जी बढ़ रही है। अंडर गारमेंट नहीं बदलने से भी ये दिक्कत बन रही है। पहली लेयर में ऊनी कपड़े पहनने से त्वचा में एलर्जी हो रही है। इससे खुजली और लाल दाने हो रहे हैं। दवा देने के साथ चिकित्सक मरीजों को बचाव के बारे में भी बता रहे हैं।

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज के त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में ऐसे 40 प्रतिशत मरीज हैं। मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. धीर सिंह का कहना है कि त्वचा रोगी विभाग की ओपीडी में रोजाना 200 से अधिक मरीज आ रहे हैं।
त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं सीएमएस डा. प्रदीप राणा का कहना है कि मोजे दस्ताने लगातार पहने रहने से नमी के कारण हाथ-पैरों की अंगुलियों में इंफेक्शन मिल रहा है। कीटाणु पनपने से अंगुलियों में जख्म भी बन रहे हैं। अंडर गारमेंट और इनर को नहीं बदलने से स्क्रैबीज और त्वचा की एलर्जी की भी परेशानी बन रही है।

कई ऐसे भी मरीज हैं, जिनमें वूलन एलर्जी हो रही है। इसमें मरीज ऊनी कपड़ों को पहली लेयर में पहनते हैं। इसके रेशे त्वचा पर घिसने से लाल दाने, खुजली हो रही है। ठंड में कई लोग रोजाना नहीं नहाते हैं, अंडर गारमेंट भी रोज नहीं बदलते। ऐसे में गंदगी से कीटाणु पनप कर त्वचा में संक्रमण की वजह बन रहे हैं। बचने के लिए कई लोग लगातार हीटर से हाथ-पैर सेंक रहे हैं।

पानी भी कम पी रहे हैं। कई ऐसे भी हैं, जो नहाने में अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। इससे नमी की कमी से त्वचा खुश्क हो रही है। इससे स्क्रैच, खुजली, लाल दाने की परेशानी हो रही है। बाल टूटने और डेंड्रफ की दिक्कत भी बढ़ गई है। समस्या होने पर अच्छे चिकित्सक दिखाएं।
इन बातों का भी रखें ध्यान

[*]दस्तानों और मोजों को 48 घंटे बाद जरूर बदल लें। अच्छी तरह से धोएं।
[*]रोजाना नहाएं, अंडर गारमेंट रोज बदलें, शरीर और हाथ-पैरों को सूखा रखें।
[*]हीटर के उपयोग करते वक्त खिड़की खोलें, कमरे में पानी भरी बाल्टी रखें।
[*]रोजाना तीन लीटर पानी पीएं, हाथ-पैरों पर नारियल का तेल, क्रीम लगाएं।
[*]अधिक गर्म पानी के बजाय गुनगुने पानी से नहाने से बचें, बालों
Pages: [1]
View full version: सर्दी में घंटों मोजे-दस्ताने पहनने से बढ़े फंगल इंफेक्शन और एलर्जी के मरीज, बचाव के लिए यह रखें ध्यान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com