जालंधर के लाजपत नगर में लूट का खौफनाक खेल, दिनदहाड़े महिला को बंधक बनाकर उड़ाए गहने और नकदी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Jalandhar-loot-(2)-1768394849653.jpgवारदात के पहले घर में घुसते व भागते तीनों लुटेरे सीसीटीवी कैमरों में कैद (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, जालंधर। शहर के पाश इलाके लाजपत नगर कांग्रेसी पार्षद जसलीन सेठी की गली में दिन दिहाड़े तीन लुटेरे घर में घुस कर महिला को बंधक बनाकर तेजधार हथियारों के बल पर सोने के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। लूट के दौरान घर में दाखिल होते घर में दाखिल होते हुए लुटेरे और वारदात के बाद भागते हुए नकाबपोश लुटेरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। वारदात के बाद महिला ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आस पास के लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
लाजपत नगर के रहने वाली प्रवीण खन्ना ने बताया कि वह दोपहर घर में बैठी हुई थी कि उसी दौरान घर की बेल बजी, जिसके बाद उसने घर का दरवाजा खोला तो बाहर तीन नकाबपोश लड़के खड़े हुए थे। इससे पहले वह कुछ बोल पाती दो युवक उसके मुंह पर हाथ कर उसे कमरे में ले गए, जहां दो लुटेरों ने उसके पहने हुए गहने दो सोने की चूड़ियां, टोपस और एक अंगूठी उतार लिए और एक उसका मुंह दबा खड़ा रखा। उसके सारे गहने उतारने के बाद दोनों घर की तलाशी ली और अलमारी में पड़ी 17 हजार रुपये नकदी निकाल ली।
पैसे व गहने लेने के बाद तीन नकाबपोश घर से बाहर निकलने और बाइक पर फरार हो गए। उसने शोर मचाने के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने थाना छह की पुलिस और इलाके के पार्षद को सूचित किया। इलाके के पार्षद जसलीन सेठी ने बताया कि दिन दिहाड़े लुटेरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी हैं। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि वारदातें कम हो सके, वहीं थाना छह के प्रभारी नरिंदर मोहन ने बताया उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और वह जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।
Pages:
[1]