मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो 14 जनवरी 2026 की शाम तक सुर्खियों में रहीं
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/New-Meerut-Top-1768396010627.jpgजागरण टीम, मेरठ। मेरठ और आसपास के जिलों में आज कई प्रमुख मामले चर्चा में हैं। यहां हम आपको ऐसी ही बड़ी खबरों को कम शब्दों में बताने जा रहे हैं।
हाईवे पर कैंटर की टक्कर से स्कूल बस पलटी, आठ बच्चे घायल
बागपत : दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ग्राम सरूरपुर कलां में कैंटर की टक्कर से श्रीराम इंटर कालेज बड़ौत की मिनी बस पलट गई। उसमें सवार आठ बच्चे घायल हो गए। उन्हें नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें एक बच्चे को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। वहीं आरोपित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। वाहन को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- Delhi-Saharanpur Highway पर कैंटर ने स्कूली बस को टक्कर मारने के बाद 100 मीटर घसीटा, बच्चों में मची चीख-पुकार, 8 घायल
पारस सोम को नाबालिग साबित करने को एससी-एसटी कोर्ट में लगाई अर्जी
मेरठ : कपसाड़ प्रकरण में मां की हत्या करने और बेटी का अपहरण के आरोपित पारस सोम को नाबालिग साबित करने के लिए अधिवक्ताओं ने एससी-एसटी कोर्ट में अर्जी लगाई है।
स्कार्पियो सवार आसपा कार्यकर्ता पर फायरिंग, गाड़ी के बोनट को छूते हुए निकली गाेली
मेरठ : परतापुर थाना क्षेत्र में गांव पूठा रोड पर स्कार्पियो सवार आसपा के कार्यकर्ता संजय हरित पर बाइक सवार युवक ने फायरिंग कर दी। गोली स्कार्पियो के बोनट को छूते हुए निकल गई। संजय हरित मेरठ ब्लाक कार्यालय में ट्यूबवेल टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावर की तलाश शुरू कर दी।
जातीय बंधनों को तोड़ समृद्ध होगा सनातन : प्रमोद कृष्णम
बुलंदशहर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर गंगा नगर स्थित ग्रीन बेल्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विराट हिंदू सम्मेलन में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हिंदुस्तान कोई शब्द नहीं हैं। शुद्ध शब्द हिंदुस्थान है। इसलिए हिंदुस्तान को शब्द को बदल कर हिंदुस्थान होना चाहिए। सनातन का काम तोड़ना नहीं सृजन करना है। भारत चंद जयचंदों के वजह से गुलाम रहा। इसलिए हिंदुओं को जागृत रहना है। सनातन के सात स्तंभ है। सनातन को और अधिक समृद्ध बनाने को हमें जातीय बंधनों को तोड़ना होगा।
नशा तस्करी करने वाला पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सहारनपुर : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) सहारनपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से 50 हजार रुपये के इनामी नशा तस्कर कपिल कुमार को गिरफ्तार किया है। कपिल पर बहराइच में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में 10 किलो अवैध अफीम के साथ पकड़े जाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार वह झारखंड से उत्तर प्रदेश में महंगे दामों पर अफीम सप्लाई करता था। 11 जनवरी को हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र से उसे दबोचा गया। उसके खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
गैंग्स्टर जाहिद के परिवार की 15.75 करोड़ की संपत्ति कुर्क
मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने गोहत्या के कई मामलों के आरोपित जाहिद की 15.75 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। जाहिद और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ रतनपुरी थाने पर गोहत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद गैंग्स्टर एक्ट लगा था। जाहिद गिरोह का सरगना है, इसके बेटे भी गिरोह में शामिल हैं। संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई गैंग्स्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के उपरांत बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने की है। संपत्ति में गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा और रियावली नंगला में लगभग 35 बीघा कृषि भूमि, पिकअप वाहन, दो बाइक शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि उक्त संपत्ति की कीमत लगभग 15.75 करोड़ रुपये है।
बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा
मुजफ्फरनगर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका भारती के न्यायालय ने बालिका का अपहरण व दुष्कर्म के मुकदमे में दोषी को 20 साल की सजा और 20 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। यह वारदात नवंबर 2021 में हुई थी और तितावी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोषी सुमित बालिका को बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि का एग्रीमेंट कराने वाले दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर : शाहपुर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का एग्रीमेंट करने वाले गिरोह का राजफाश किया। दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके तीन साथी फरार है। इनके पास से 10.50 लाख रुपये बरामद किए हैं।
सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की दी धमकी
बिजनौर : शेरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि थाना चांदपुर के गांव नवादा जलीलपुर निवासी मनदीप कुमार यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और पिछले लगभग छह वर्षों से उसके साथ संबंध में था। वर्तमान में मनदीप जिला लखीमपुर खीरी के थाना खीरी स्थित आयल चौकी में तैनात है। आरोप है कि उसने शादी का वादा करके कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती की आपत्तिजनक वीडियो व फोटो भी बना ली। अब आरोपित शादी करने के लिए कहने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसटीएफ की निगरानी में रहेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के 31 केंद्र
शामली : यूपी बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सभी केंद्रों पर एसटीएफ की निगरानी में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। एसटीएफ ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो साल्वर गैंग के सदस्य हैं। खुफिया विभाग को भी बोर्ड परीक्षा की सूची सौंपी गई। यदि कोई छात्र-छात्राओं से पास कराने के नाम पर वसूली करेगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]