जेवर में पाले का कहर: आलू और सरसों की फसलें तबाह, किसान बेहाल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/pala-in-mustard-1768396692961.jpgजेवर इलाके में पिछले दस दिनों से कड़ाके की ठंड और पाले ने आलू व सरसों की फसलों को बर्बाद कर दिया है।
जागरण संवाददाता, जेवर। पिछले दस दिनों से इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही लगातार पाला पड़ रहा है। इससे तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। गिरते तापमान और आसमान से गिर रहे पाले से आलू और सरसों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।
किसान दिन-रात जागकर अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे रात में पड़ने वाले पाले से उन्हें नहीं बचा पा रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बाद अब किसान प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं। अत्यधिक पाले के कारण आलू और सरसों की फसलों में सड़न हो रही है, जिसका सीधा असर पैदावार पर पड़ रहा है।
जेवर तहसील क्षेत्र में लगातार पाले से किसानों की आलू और सरसों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। किसान शाम को धुआं करके और हल्की सिंचाई करके अपनी फसलों को पाले से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, तेज पाले के कारण खेतों और फसलों पर बर्फ की परत जम रही है, जिससे भारी नुकसान हो रहा है। पाले के कारण आलू के पौधे पीले पड़ने लगे हैं।
इसी तरह, सरसों की फसल में फलियां बनना बंद हो गई हैं, और जो फलियां बनी हैं, उनमें बीज नहीं बन रहे हैं। इससे फसल की पैदावार पर सीधा असर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि अगर पाला इसी तरह जारी रहा, तो मुनाफा तो दूर, लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। मौसम विभाग आने वाले दिनों में राहत की ज्यादा उम्मीद नहीं दे रहा है। इससे किसान आलू की फसल में लेट ब्लाइट लगने की संभावना को लेकर और भी चिंतित हैं।
Pages:
[1]