deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

Bihar Farmer ID: अब घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं फार्मर आईडी, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Bihar-Farmer-ID-1768396590665.jpg

अब घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं फार्मर आईडी



जागरण संवाददाता, पटना। किसानों को सरकारी कृषि योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए फार्मर आईडी बनाने का अभियान मिशन मोड में चलाया जा रहा है। इसे और गति देने के लिए हर पंचायत पर 21 जनवरी तक विशेष कैंप के अलावा अब किसान ऑनलाइन भी फार्मर आईडी बनवा सकेंगे। जमाबंदी सही हो तो सीएससी/वसुधा केंद्र पर किसान रजिस्ट्री तुरंत कराई जा सकती है।

डीएम ने कहा कि इसके अलावा किसान घर बैठक कर https://bhfr.agristack.gov.in/farmer-registry-bh/#/ पर जाकर भी अपनी आईडी बना सकते हैं। इससे समय व संसाधन दाेनों की बचत होगी।
लाभ प्राप्त करने को फार्मर आईडी जरूरी:

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि भविष्य की सभी कृषि व किसान कल्याण योजनाओं का लाभ, सही किसान को समय पर सहायता, पारदर्शी व सुचारू व्यवस्था, सरकार की योजनाओं से सीधे जुड़ाव के लिए फार्मर आईडी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी किसान इस लाभ से वंचित नहीं रहे, इसलिए सभी पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इसे कर रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग का हेल्पलाइन नंबर 18001801551 व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का हेल्पलाइन नंबर 18003456215 जारी किया गया है।

डीएम ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक या किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं।

किसानों से अपील है कि वे इस अभियान से जुड़ें और समय रहते अपनी फार्मर आईडी बनवाकर विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
Pages: [1]
View full version: Bihar Farmer ID: अब घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं फार्मर आईडी, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com