LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

स्वामी मोहनानंद गिरि बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर, 13 अखाड़ों के संतों ने किया पट्टाभिषेक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/C-148-1-DRN1042-412244-1768400064633.jpg

स्वामी मोहनानंद गिरि बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर। जागरण



जागरण संवाददाता, हरिद्वार। श्री मां इच्छापूर्णि काली मंदिर ट्रस्ट के महंत स्वामी मोहनानंद गिरि को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की गई है।

बुधवार को गुघाल रोड पांडेवाला ज्वालापुर स्थित श्रीजी बैंक्वेट हाल में आयोजित पट्टाभिषेक समारोह में निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि समेत 13 अखाड़ों के संतों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी की मौजूदगी में उनका अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि युवा वर्ग का सन्यास परंपरा में आना सनानत संस्कृति के लिए शुभ लक्षण है। निरंजनी अखाड़े के नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी मोहनानंद गिरि युवा एवं विद्वान संत हैं और अखाड़े की उन्नति के साथ युवा वर्ग को सनानत धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे।

भारत माता मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि ने कहा कि सनातन संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि व महामंडलेश्वर स्वामी मोहनानंद गिरि समाज में सनातन धर्म-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में योगदान देंगे।

इस अवसर पर महंत प्रकाश पुरी, महंत वैराग्यानंद, महंत सतीश वन, स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, गुरु मां अंजना देवी, महामंडलेश्वर स्वामी सरितानंद पुरी, स्वामी अनंतानंद गिरि, स्वामी चिदविलासानंद, स्वामी सहजानंद पुरी, स्वामी दिवाकर, महंत राज गिरि, स्वामी आनंद वन, स्वामी रवि पुरी, डा. विशाल गर्ग, राजेश रस्तोगी, अमित सैनी, विश्वास सक्सेना सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti पर हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु, कड़ाके की ठंड के बीच गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें- हरिद्वार: लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए बनाया यातायात प्लान, भारी वाहनों की एंट्री पर लगाई रोक
Pages: [1]
View full version: स्वामी मोहनानंद गिरि बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर, 13 अखाड़ों के संतों ने किया पट्टाभिषेक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com