LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

यूपी में कचरे से कंचन बनाएगी योगी सरकार, प्रदेश में बिछेगा 282 वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का जाल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/yogi-(11)-1768400011979.jpg

योगी सरकार का \“मिशन क्लीन यूपी\“



डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश को प्लास्टिक कचरे के अभिशाप से मुक्त करने के लिए \“मिशन क्लीन यूपी\“ के तहत एक निर्णायक अभियान शुरू किया गया है। इस मेगा प्लान के माध्यम से प्रदेश में 282 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का एक विशाल नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जो कचरे को मूल्यवान संसाधन यानी \“कंचन\“ में बदलने की अवधारणा को धरातल पर उतारेगा। सरकार का यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि स्वच्छता के मानकों को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

इकाइयों का तेजी से विस्तार

पंचायती राज विभाग के अनुसार, प्रदेश में प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए अब तक 103 इकाइयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 132 अन्य इकाइयां निर्माणाधीन हैं, जिनका काम युद्धस्तर पर जारी है। शेष इकाइयों को भी चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने की योजना है। इन यूनिटों के माध्यम से प्लास्टिक कचरे का व्यवस्थित संग्रहण, वैज्ञानिक छंटाई और निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

विकास खंडों का सशक्त नेटवर्क

इस अभियान की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के 304 विकास खंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सफलतापूर्वक शुरू कर दी गई है। पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के समन्वय के लिए 515 विकास खंडों को नगरीय \“मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी\“ (MRF) से आच्छादित किया गया है। इस एकीकृत मॉडल से प्लास्टिक अब खुले में फेंके जाने के बजाय सीधे प्रोसेसिंग यूनिटों तक पहुंचेगा, जिससे प्रदूषण पर प्रभावी लगाम लगेगी।

स्वच्छता के साथ रोजगार के अवसर

योगी सरकार का लक्ष्य केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं है। इन इकाइयों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय निकायों तक फैली यह मजबूत श्रृंखला उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, हरित और टिकाऊ विकास की दिशा में एक वैश्विक पहचान दिलाएगी। सरकार की इस योजना से भविष्य में प्रदेश के सभी विकास खंड पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होने की ओर अग्रसर होंगे।

\“मिशन क्लीन यूपी\“ न केवल पर्यावरण को नई संजीवनी प्रदान कर रहा है, बल्कि प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को भी सिद्धि की ओर ले जा रहा है।
Pages: [1]
View full version: यूपी में कचरे से कंचन बनाएगी योगी सरकार, प्रदेश में बिछेगा 282 वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों का जाल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com