IBA से बातचीत फेल; जनवरी में इस दिन देशव्यापी हड़ताल, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/BANK-1768400318707.jpgजागरण संवाददाता, पटना। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और विभिन्न बैंक यूनियनों के बीच बुधवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही। बैठक में दूसरे और चौथे शनिवार के अतिरिक्त शेष शनिवारों को अवकाश दिए जाने के मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका। इसके बाद बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल को सुनिश्चित बताया है।
आईबीए की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि वे इस मांग से सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय भारत सरकार को लेना है। वार्ता में कोई समाधान नहीं निकलने के कारण बैंक कर्मचारी अपने आंदोलन के निर्णय पर अडिग हैं।
ऑल इंडिया बैंक आफिर्सस कंफेडेरेशन के बिहार सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि 27 जनवरी का हड़ताल निश्चित है। इस कड़ी में 20 जनवरी को बैंक कर्मी व अधिकारी डिमांड बैच लगाकर कार्य करेंगे। इससे पूर्व 22 जनवरी को रैली निकालकर लोगों में जागरूकता पैदा किया जाएगा।
ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओए) के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बारहवें द्विपक्षीय वेतन पुनरीक्षण के दौरान ही आईबीए ने शेष शनिवारों को अवकाश दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति जताई थी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इससे बैंक कर्मियों में गहरी नाराजगी है।
चार दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद
हड़ताल से पहले और बाद में पड़ने वाले अवकाश के कारण जनवरी के अंतिम सप्ताह में लगातार चार दिन बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। लगातार चार दिन बैंक बंद रहने से आम उपभोक्ताओं, व्यापारियों और सरकारी कार्यों पर असर पड़ने की संभावना है।
हालांकि, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहने की उम्मीद है। बैंक यूनियनों ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर हड़ताल जैसी स्थिति से बचा जाए।
बैंक अवकाश
[*]24 जनवरी – चौथा शनिवार (अवकाश)
[*]25 जनवरी – रविवार
[*]26 जनवरी – गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)
[*]27 जनवरी – बैंक हड़ताल
Pages:
[1]