Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Drishyam 3 का पहले ही खुल जाएगा राज, मोहनलाल ने किया रिलीज डेट का ऐलान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Drishyam-(1)-1768399675848.jpg

दृश्यम के एक सीन में मोहनलाल (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“दृश्यम 3\“को लेकर साउथ और बॉलीवुड में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अनाउंसमेंट के वक्त से ही यह फिल्म चर्चा में हैं। एक तरफ जहां मोहनलाल साउथ में \“दृश्यम 3\“ बना रहे हैं, तो वहीं बॉलीवुड में अजय देवगन भी इसके पार्ट 3 पर काम कर रहे हैं।

बता दें कि \“दृश्यम\“ मोहनलाल की सुपरहिट मलयालम फ्रेंचाइज है, जिसका अजय देवगन ने हिंदी में रीमेक किया है। वहीं अबकी बार मोहनलाल का दृश्यम 3 लाने का कोई प्लान नहीं था लेकिन अजय देवगन की अनाउंसमेंट के बाद से वो भी इसको लेकर उत्साहित हो गए।

यह भी पढ़ें- Drishyam 3 Release Date: लग गई मुहर! थिएटर्स में आने को तैयार \“दृश्यम 3\“, रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट
मोहनलाल ने किया ऐलान

मोहनलाल ने भी अपनी \“दृश्यम 3\“ को मलयालम के साथ-साथ हिंदी में रिलीज करने का प्लान किया है। अब उन्हें एक और झटका लगा है क्योंकि मोहनलाल की \“दृश्यम 3\“ मलयालम भाषा में अजय देवगन की \“दृश्यम 3\“ से पहले रिलीज होगी।

जीतू जोसेफ की फिल्म \“दृश्यम 3\“, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। मोहनलाल ने हिट फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जॉर्जकुट्टी नाम के एक टीवी केबल ऑपरेटर का किरदार निभा रहे हैं।


Years passed. The past didn’t.#Drishyam3 | Worldwide Release | April 2, 2026

@jeethu4ever @antonypbvr @KumarMangat @jayantilalgada @AbhishekPathakk #MeenaSagar
@aashirvadcine@PanoramaMovies @PenMovies @ram_rampagepix @Rajeshmenon1969 @Abh1navMehrotra
@drishyam3movie pic.twitter.com/uqEaPvqMyv — Mohanlal (@Mohanlal) January 14, 2026

कब रिलीज होगी फिल्म?

दृश्यम 3 की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए मोहनलाल ने लिखा, “साल बीत गए। अतीत नहीं बदला। #दृश्यम3। वर्ल्डवाइड रिलीज | 2 अप्रैल, 2026।” उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक पुराना टेलीविजन सेट, एक फावड़ा, पानी में डूबी हुई कार, एक मोबाइल फोन, एक पीला बैग, एक सीसीटीवी कैमरा और एक स्क्रिप्ट दिखाई दे रही है। ये सभी पहली दो फिल्मों के प्रमुख एलीमेंट हैं।

दृश्यम 3 का निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया है और आशीर्वाद सिनेमाज के एंटनी पेरुम्बावूर द्वारा निर्मित किया गया है। यह हिट फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है जिसमें जॉर्जकुट्टी को पुलिस बल से एक काले रहस्य को छिपाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है।

यह भी पढ़ें- Drishyam 3 का ढाई महीने बाद खुल जाएगा सस्पेंस, डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज पर दिया बड़ा अपडेट
Pages: [1]
View full version: Drishyam 3 का पहले ही खुल जाएगा राज, मोहनलाल ने किया रिलीज डेट का ऐलान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com