प्रेमिका से मिलने 700 KM दूर आए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, खेत में पड़ा मिला शव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/C-459-1-ALH1137-481295-1768400152808-1768400201532.jpgसंवाद सूत्र, संडवा चंद्रिका/लीलापुर। किशोरी से मिलने गाजियाबाद से आए एक सिरफिरे युवक का लहूलुहान शव ताला सिरिस्ताबाद गांव में सरसों के खेत में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने युवक द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की बात बताई है। जानकारी होने पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद जनपद के विजय नगर निवासी 22 वर्षीय मनीष लीलापुर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से प्रेम करता था। दोनों की इंस्टाग्राम पर हुई चैटिंग से प्रेम परवान चढ़ा तो युवक प्रेमिका से मिलने सोमवार शाम गाजियाबाद से उसके गांव पहुंच गया। यहां उसने प्रेमिका से मिलने पुरजोर प्रयास किया, लेकिन असफल रहा।
किशोरी के स्वजन ने बेटी के नाबालिग (14 वर्ष) होने की बात करते हुए मुलाकात कराने से साफ इन्कार कर दिया। किशोरी के स्वजन के अनुसार इस पर युवक ने धमकी दी कि यदि उसे उसकी प्रेमिका से मिलने नहीं दिया गया, तो वह या तो खुद को गोली मार लेगा या फिर प्रेमिका को गोली मार कर उसकी हत्या कर देगा।
स्वजन ने उसकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए उसे वहां से हटा दिया। इसके बाद ताला सरिस्ताबाद गांव में बुधवार दोपहर उक्त युवक का लहूलुहान शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। युवक के शव के पास तमंचा व चाकू पड़ा था। इसकी जानकारी होने पर गांव में खलबली मच गई। खेत में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । सूचना पर मौके पर लीलापुर व अंतू पुलिस ने पहुंच कर घटना की जांच शुरू की।
जानकारी होने पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय व सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। युवक की जेब से मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के स्वजन को सूचना दी। लीलापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया है प्रथम दृष्टया युवक द्वारा तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। मृतक के स्वजन को सूचना दी गई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
तो क्या तमंचा लेकर आया था युवक...
सिरफिरे युवक द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की घटना पर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच के लिए नमूने जुटाए। छानबीन में पता चला कि मृतक ट्रेन से प्रतापगढ़ पहुंचा और इसके बाद सवारी गाड़ी से किशोरी के गांव पहुंच गया। मृतक युवक क्या तमंचा व चाकू साथ लेकर आया था या फिर किसी अन्य माध्यम से उसके पास आया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Pages:
[1]