cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

सोनीपत में सीएनजी चालकों पर पड़ रही दोहरी मार, गैस के साथ भर रहे यमुना का पानी; रुपये भी वसूल रहे पूरे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/CNG-Pump-1768401660708.jpg

बहालगढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप पर लगी वाहनों की लाइन। जागरण



जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिले के सीएनजी वाहन चालकों पर दोहरी मार पड़ रही है। सिलिंडर में गैस के साथ ही यमुना का पानी भरा जा रहा है, इससे सिलिंडरों में गैस भी कम आ रही है और वाहन चालकों को गैस के रेट में पानी के पैसे देने पड़ रहे हैं। सिलिंडर में से पानी खाली कराने के लिए कई सौ रुपये लगेंगे।

सीएनजी पंप संचालकों की मानें तो जब तक पाइप लाइन में भरा पानी गैस के साथ सिलिंडरों में भरकर खत्म नहीं होता यह समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी। वहीं कंपनी फिटेड किट लगे वाहनों में गैस भर नहीं पा रही है। एक विशेष फिल्टर लगा होने से बहुत कम में गैस भरी जा रही है। पंप संचालक फरवरी या मार्च तक इस संकट का समाधान होने की संभावना जता रहे हैं।
पाइप लाइन की मरम्मत कर दी

पिछले साल वर्षा के सीजन में गाजियाबाद के लोनी में यमुना के बीच में सीएनजी की पाइप लाइन फट गई थी। तब एक महीने तक सीएनजी आपूर्ति को वैकल्पिक लाइन से जोड़ा गया था। उस वक्त यमुना में पानी कम होने पर ही लाइन की रिपेयर की बात कही गई थी। अब पिछले साल दिसंबर में उस स्थान पर पाइप लाइन की मरम्मत कर दी गई है, लेकिन लाइन में यमुना का पानी भरा हुआ है।

अब जिले के पंपों की आपूर्ति उसी लाइन से शुरू कर दी गई है। लाइन में भरा पानी पंपों के जरिये वाहनों में लगे गैस सिलिंडरों में भरा जा रहा है। पंपों पर गैस भरने वाले पहले ही वाहन मालिक को बता देते हैं कि पीछे से लाइन में पानी आ रहा है, इसलिए सिलिंडर में पानी भरने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
सिलिंडरों में पानी अधिक होने पर कम आती है गैस

एक पंप संचालक ने बताया कि इस समस्या का कोई समाधान नहीं है। जब लाइन में भरा हुआ पूरा पानी गैस के साथ वाहनों के सिलिंडरों में भरने के बाद खत्म नहीं हो जाता, समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को गैस के रेट में पानी के पैसे चुकाने पड़ रहे हैं और दूसरी ओर उनके सिलिंडरों में पानी अधिक होने पर गैस कम आती है। सिलिंडर को मैकेनिक के पास जाकर खाली कराना होगा। एक पंप संचालक ने तो यह भी बताया कि अभी सर्दी है गैस की आपूर्ति होने के साथ लाइन में पानी की बर्फ जम जाती है, इससे यह पानी खत्म होने में गर्मी तक का समय लग सकता है।
कंपनी फिटेड किट वाले वाहनों में नहीं भर रही गैस

पाइप लाइन में सीएनजी के साथ पानी आने से जिन वाहनों में कंपनी फिटेड किट लगी है, उनमें गैस नहीं भर पा रही। किट में एक विशेष फिल्टर लगा होने से मशीन अपने आप बंद हो जाती है। अगर बार-बार प्रयास किए जाते हैं तो नोजल में लगे वाशर फट जाते हैं। इसलिए इन वाहनों के चालकों को अधिक परेशानी हो रही है। इन वाहनों में 50 से 150 रुपये की गैस भर पाती है।


“रोहतक रोड स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर के सामने वाले सीएजी पंप पर गैस भरवाने गया था। आपरेटर ने एक बार प्रयास किया, लेकिन गैस नहीं भर पाई। कई जगह कोशिश कर चुका हूं, पता नहीं यह समस्या कब खत्म होगी। शहर के ट्रैफिक में कई जगह गैस भरवाने के लिए भटकना पड़ता है।“

-सुरेंद्र, वाहन चालक, निवासी दहिया काॅलोनी, सोनीपत

“पाइप लाइन में गैस के साथ पानी आ रहा है। कंपनी फिटेड किट वाले वाहनों में गैस नहीं भर पाती। जब तक लाइन का पूरा पानी खत्म नहीं हो जाता समस्या बरकरार रहेगी। वर्षा के सीजन में भी यहीं समस्या रही थी। पंप पर सीएनजी भरवाने वाहन आधे रह गए हैं। पहले पंप पर लाइन लगी रहती थी, अब काफी देर इंतजार के बाद वाहन आता है, उसमें भी गैस नहीं भर पाती।“

-अमित कुमार, पंप ऑपरेटर, सोनीपत


यह भी पढ़ें- डीटीपी वैक्सीन लगाने के कुछ देर ही बिगड़ी मासूम की तबीयत, दो माह के बच्चे की मौत पर परिजनाें ने की जांच की मांग
Pages: [1]
View full version: सोनीपत में सीएनजी चालकों पर पड़ रही दोहरी मार, गैस के साथ भर रहे यमुना का पानी; रुपये भी वसूल रहे पूरे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com