Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

बोकारो थर्मल स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग, CISF ने टाला बड़ा हादसा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Coal-Train-Fire--1768402081002.jpg

मालगाड़ी के वैगन में कोयले से उठी आग पर काबू पाते सीआइएसएफ के जवान।



जागरण सं‍वाददाता, बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी एक मालगाड़ी के चार बोगियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से बोगियों से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

धुआं उठता देख मालगाड़ी के गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार को दी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल स्थानीय बोकारो थर्मल सीआईएसएफ यूनिट के अग्निशमन दस्ते को सूचना देकर बुलाया। इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की हाई टेंशन विद्युत लाइन की आपूर्ति को बंद कराया गया।

विद्युत आपूर्ति कट होने के बाद सीआइएसएफ के अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बोगियों में लगे कोयले की आग पर काबू पाया। समय पर की गई कार्रवाई के कारण आग अन्य बोगियों तक नहीं फैल सकी और एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।

कोयला लोड मालगाड़ी की बोगियों में आग के कारण दो घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित हुआ। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक आग को काबू पाने के लिए सीआइएसएफ ने मशक्कत किया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह मालगाड़ी कोलियरी से कोयला लेकर धनबाद की ओर जा रही थी। बोकारो थर्मल स्टेशन पर खड़ी होने के दौरान ही बोगियों से धुआं निकलता दिखाई दिया, जिससे कोयले में आग लगने की पुष्टि हुई। सौभाग्य से समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

इस सफल अग्निशमन अभियान में सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एके शर्मा, सुभाष कुमार, एसके पांडेय, एचपी मांझी सहित अन्य जवानों की अहम भूमिका रही। रेलवे प्रबंधन और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
Pages: [1]
View full version: बोकारो थर्मल स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग, CISF ने टाला बड़ा हादसा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com