औघड़नाथ मंदिर में सजा फूल-बंगला, ठाकुर जी को लगा छप्पन भोग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/67886204-1768403775141-1768403787615.jpgऔघड़नाथ मंदिर प्रांगण स्थित श्रीराधा गोविंद मंदिर में सजा फूल-बंगला : जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। मकर संक्रांति पर औघड़नाथ मंदिर में भक्तों ने बाबा औघड़दानी के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। मंदिर के बाहर श्रद्धालु जरूरतमंदों की सहायता में जुटे रहे। किसी ने गर्म कपड़े बांटे तो किसी भक्त ने भोजन सामग्री का वितरण किया। औघड़नाथ मंदिर प्रांगण स्थित श्रीराधा गोविंद मंदिर में मकर संक्रांति पर फूल-बंगला सजाया गया।
फूलों से सजे ठाकुर जी के दर्शन कर भक्त मोहित हो गए। भगवान श्रीराधा-कृष्ण को 56 भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी की जय, राधा रानी सरकार की जय और ठाकुर जी महाराज के जयकारे लगाए। सुबह छह बजे मंगला आरती के बाद आठ बजे श्रृंगार आरती की गई। शाम को छह बजे संध्या आरती व रात साढ़े नौ बजे शयन आरती हुई।
दर्शन करने वाले भक्तों को तिल के लड्डूओं से बने प्रसाद का वितरण किया गया। श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंघल ने बताया कि गुरुवार (आज) सुबह आठ बजे से 100 चावल की खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। चूंकि बुधवार को एकादशी तिथि रही, इसलिए चावल का प्रसाद नहीं बंट सका। एकादशी पर चावल ग्रहण करना या वितरण करना वर्जित माना जाता है।
Pages:
[1]