कानपुर वाटर पार्क में बहनों से छेड़छाड़, शोहदों ने दुपट्टा खींचा और दी तेजाब की धमकी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Kanpur-Water-Park-Harassment-1768403850584.jpgजागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर शहर के पार्कों में महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। एक ऐसा ही मामला नौबस्ता थानाक्षेत्र में सामने आया है, जहां वाटर पार्क घूमने आई सगी बहनों से आठ-10 शोहदों ने छेड़छाड़ की। विराेध पर सरेआम दुपट्टा खींच लिया और वीडियो बनाकर तेजाब डालने की धमकी दी।
युवतियों के बचाव में शोर मचाने और पार्क में मौजूद लोगों के विरोध पर आरोपित मौके से कार में बैठकर भाग निकले। भागते हुए आरोपित वाटर पार्क में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गए। वहीं, पीड़ित बहनों के घर पहुंचने के बाद आपबीती बताने पर उनकी मां ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नौबस्ता थानाक्षेत्र के तौधकपुर दीनदयालपुरम इलाके में रहने वाली महिला के मुताबिक मंगलवार को उनकी 19 वर्षीय और 14 वर्षीय बेटियां पांच छोटे भाई-बहनों के साथ वाटर पार्क घूमने गई थीं, जहां पहले ही आठ-10 दस लड़के झुंड बनाकर पार्क में बैठ हुए थे। आरोपितों ने उनकी बेटियों को देखते ही अश्लील फब्तियां कसना शुरू कर दिया।
पहले तो बेटियों ने उनकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन पीछा करने का बेटियों ने विरोध किया। इस पर आरोपितों ने बेटियों के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। बेटियों ने पार्क की सुरक्षा में मुख्य गेट पर तैनात गार्ड से शिकायत करने की बात कही तो आरोपित भड़क गए।
आरोपितों ने तेजाब डालने की धमकी देते हुए उनकी बड़ी बेटी के गले में पड़ा दुपट्टा खींच लिया, जबकि छोटी बेटी ने आरोपित का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो उसके साथी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इस पर बेटियों ने बचाव में शोर मचाया तो पार्क में टहलने आए लोगों ने आरोपितों की हरकतों का विरोध किया।
आराेप है कि इस पर आरोपित देख लेने की धमकी देते हुए पार्क से बाहर निकल आए और फिर सफेद रंग की कार में बैठकर निकल गए। नौबस्ता थानाप्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि अंधेरा होने से कार नंबर की जानकारी नहीं हो सकी है। आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द आरोपितों की पहचान कराकर कार्रवाई की जाएगी।
दो गार्डों के भरोसे पार्क में आने वाली सुरक्षा
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक वाटर पार्क सुबह और शाम को लोगों के लिए खुलता है, जिसके लिए प्रवेश शुल्क भी लिया जाता है। इसके बावजूद यहां आने वालों की सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। पार्क की सुरक्षा में सिर्फ दो गार्ड रहते हैं, जो मुख्य द्वार पर तैनात रहते हैं।वहीं, महिलाओं और युवतियों के आने से यहां क्षेत्रीय और बाहरी अराजक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है। अराजक तत्व आए दिन महिलाओं और युवतियों से गलत हरकत करते हैं, लेकिन लोकलाज के चलते कोई आगे नहीं आता है। वहीं, इस मामले में नगर निगम की अधिशासी अभियंता और उद्यान अधीक्षक मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि पार्कों में आने वालों की सुरक्षा के लिए गार्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है। कारगिल पार्क में गार्ड बढ़ाए गए है, जल्द वाटर पार्क में भी गार्ड बढ़ाए जाएंगे।
Pages:
[1]